
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साथ ही इस रैकेट के दो गुर्गों को गिरफ्तार भी किया गया है. दोनों विदेशी गैंगस्टर लखबीर लांडा और सत्ता नौशेरा के साथियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में की है. दोनों तरनतारन के ढल्ला गांव के रहने वाले हैं. पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल भी बरामद की हैं. डीजीपी ने कहा कि काउंटर-इंटेलिजेंस की टीम को विश्वसनीय इनपुट मिला है कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के घारक निवासी अमर नामक एक पाकिस्तानी तस्कर के साथ संबंध स्थापित कर लिए हैं, जो सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है.
यह भी पढ़ें: पंजाब से ड्रग तस्करी के आरोप में दो तंजानियाई नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
इनपुट से यह भी पता चला है कि फतेह और गुरप्रीत ने हाल ही में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की है और उम्मीद है कि वे इसे अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस के पास पहुंचाएंगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही.
डीजीपी यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमर अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा और सत्ता नौशेरा के साथ मिलकर काम कर रहा था और ड्रोन की मदद से अपने भारतीय साथियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था.