Advertisement

G-20 समिट: अमृतसर में ड्रोन और मानव रहित विमान उड़ाने पर लगा बैन

पंजाब के अमृतसर में हो रहीं जी20 बैठकों के मद्देनजर पुलिस ने शहर में ड्रोन उड़ाने और मानव रहित हवाई वाहनों पर बैन लगा दिया है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि बैन उन जगहों पर रहेगा जहां कि बैठकें हो रही हैं, वे जगहें जहां प्रतिनिधिमंडल रुकेगा और उनके द्वारा लिए गए रूट को रेड जोन घोषित किया गया है.

अमृतसर में ड्रोन उड़ाने पर बैन अमृतसर में ड्रोन उड़ाने पर बैन
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST

अमृतसर में चल रही G-20 बैठक के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को अमृतसर शहर में 14 मार्च से 21 मार्च तक ड्रोन उड़ाने और मानव रहित हवाई वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया. राज्य सरकार के एक बयान में बताया गया है कि यह बैन उस जगह रहेगा जहां कि G-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठकें हो रही हैं और जहां इनमें शामिल होने वाले प्रतिनिधि रह रहे हैं और साथ ही उन रास्तों पर भी यह बैन है जहां से कि इस समिट में आने-जाने वाले आवागमन कर रहे हैं.

Advertisement

सरकारी आदेश के मुताबिक अमृतसर कमिश्नरेट ने 14 मार्च से 21 मार्च तक पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में उड़ने वाले ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा कि बैठक की जगहें, वे जगहें जहां प्रतिनिधिमंडल रुकेगा और उनके द्वारा लिए गए रूट को रेड जोन घोषित किया गया है और सुरक्षा को मजबूत करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों को उड़ाने पर रोक लगा दी गई है.

अमृतसर में हो रहीं G-20 की बैठकें

बता दें कि अमृतसर में कई G-20 कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिनमें कई विदेशी देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं. इसी दौरान शिक्षा पर मुख्य कार्यक्रम 15-17 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा, श्रम पर 19-20 मार्च तक L20 बैठकें होनी हैं.

Advertisement

पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को अमृतसर का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. अमृतसर में जी20 की बैठक से पहले पंजाब पुलिस ने राज्य में एक विशेष घेरा और तलाशी अभियान चलाया था, जिसके तहत विदेशी-आधारित गैंगस्टरों के साथ-साथ उनके सहयोगियों से संबंधित स्थानों और ठिकानों पर छापे मारे गए थे.

भारत कर रहा है G-20 की मेजबानी

गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को एक साल के लिए G-20 की अध्यक्षता संभाली थी. बताते चलें कि G-20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement