Advertisement

अमृतसर: हादसा होते ही कार से भागा था आयोजक, वीडियो आया सामने

विजयदशमी (19 अक्टूबर) के दिन दिल-दहला देने वाले एक हादसे में अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देखकर रहे लोगों को एक  ट्रेन चीरती हुई गुजर गई थी. लगभग 10 सेकेंड के इस हादसे में 59 लोग मारे गये थे और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.

अमृतसर के जोड़ा फाटक की तस्वीर (फोटो- रॉयटर्स) अमृतसर के जोड़ा फाटक की तस्वीर (फोटो- रॉयटर्स)
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

अमृतसर में जोड़ा फाटक पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करने वाले सौरभ मदान मिट्ठू का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे के ठीक बाद का है, जब वो अपने घर से भागता दिख रहा है. वीडियो में सौरभ मदान अपने घर के सामने खड़ा है. वो काफी परेशान दिख रहा है. तभी एक बड़ी कार सामने आती है.

Advertisement

सौरभ मदान हड़बड़ी में कार में घुसता है. तुरंत ही कार आगे बढ़ जाती है. वीडियो में एक शख्स और है जो मदान के साथ फोन पर किसी से बात करता दिख रहा है. वीडियो में सौरभ मदान तो कार में सवार होकर चला जाता है, लेकिन ये व्यक्ति वहीं पर रह जाता है.

बता दें कि रावण दहन का आयोजन करने वाला कांग्रेस नेता सौरभ मदान मिट्टू हादसे के बाद से फरार है. सौरभ मदान मिट्ठू दशहरा कमेटी ईस्ट का मुख्य प्रबंधक और वार्ड नंबर 29 की पार्षद विजय मदान का पति है.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे से गुस्साये कुछ लोगों ने 20 अक्टूबर को उनके घर पर हमला कर दिया था. यहां पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी और उनके घरों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये थे. इस घटना के बाद मदान परिवार गायब है. उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है. जिला प्रशासन ने उनके घर के सामने पुलिस तैनात कर दिया है.

Advertisement

विजयदशमी के दिन दिल-दहला देने वाले एक हादसे में अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास रेल पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देखकर रहे लोगों को एक डीएमयू ट्रेन चीरती हुई गुजर गई थी. 10 सेकेंड के इस हादसे में 59 लोग मारे गये थे और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement