Advertisement

भड़के भगवंत मान ने मीडिया पर उतारी भड़ास

भड़के भगवंत मान ने कहा, 'अगर आप बस्सी पठाना से किसी और को जितवा देंगे तो मुझे क्या फर्क पड़ जाएगा. मैं आपके हक की लड़ाई लड़ने आया हूं. हमने ये कर दिया, हमने वो कर दिया. कल को यही लिख देंगे आप लोग.'

भगवंत मान भगवंत मान
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पंजाब के बस्सी पठाना में आयोजित एक समारोह में चार घंटे देरी से पहुंचे 'आप' सांसद भगवंत मान उस वक्त आग बबूला हो गए, जब मीडिया ने उनका बहिष्कार कर दिया. मामला गुरुवार का है. मान इस कदर नाराज हो गए कि मीडिया से भिड़ गए और बौखलाहट में अनाप-शानाप बोलने लगे.

भड़के भगवंत मान ने कहा, 'अगर आप बस्सी पठाना से किसी और को जितवा देंगे तो मुझे क्या फर्क पड़ जाएगा. मैं आपके हक की लड़ाई लड़ने आया हूं. हमने ये कर दिया, हमने वो कर दिया. कल को यही लिख देंगे आप लोग.'

Advertisement

भगवंत मान ने आगे कहा, 'सुखदेव सिंह ढींडसा की सारी रिपोर्ट्स पढ़ लो एक भी मेरे हक में नहीं थी. सवा दो लाख से जीते हो यार, छोड़ो ये प्रेस वाले भी मिले हुए हैं सारे.' मान ने समारोह में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले आप सब ये कहो कि इनकी खबरों पर यकीन ही नहीं करोगे. करो सारे मेरे विरुद्ध बोलो सारे...'

'आप' नेता इतने पर शांत नहीं हुए. उन्होंने मंच से उतरते हुए कहा, 'हम सारे अखबार पढ़ने बंद कर देंगे. लड़ना किसलिए है, क्या मीडिया के पीछे लड़ोगे. भगवंत मान आप के साथ है आपको मीडिया से क्या लेना.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement