Advertisement

केजरीवाल के दौरे से पहले जालंधर में लगे दिल्ली सरकार विरोधी पोस्टर

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पांच दिन के दौरे पर पंजाब में हैं. रविवार को जालंधर में उनका तीन घंटे का कार्यक्रम है.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
लव रघुवंशी/BHASHA
  • जालंधर,
  • 27 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

पंजाब में सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस के हमलों के बीच सूबे के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए पूरे शहर में दिल्ली सरकार के खिलाफ बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें पंजाबी में लिखा है- ‘इक साल, दिल्ली बेहाल. की वादे कीत्ते, की निभाये.’

पांच दिन के पंजाब दौरे पर केजरीवाल
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पांच दिन के दौरे पर पंजाब में हैं. रविवार को जालंधर में उनका तीन घंटे का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम से पहले शहर में जगह जगह इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें दिल्ली सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगाए गए हैं.

Advertisement

सामने आकर करें विरोध: राजीव चौधरी
इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जालंधर के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राजीव चौधरी ने कहा, ‘यह विपक्षी दलों का कारनामा है. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया गया है. पोस्टरों पर किसी का नाम या प्रिंटलाइन नहीं है. इससे विपक्षी दलों की बौखलाहट साफ है.’ चौधरी ने कहा, ‘विरोध सामने आकर किया जाता है. चुपचाप नहीं. इस पर न तो छपवाने वाले का नाम है और ना ही छापने वाले का. केजरीवाल का दौरा समाप्त होने के बाद इस संबंध में पार्टी की लीगल टीम जरूरी कदम उठाएगी.’

पोस्टरों में वादों को गिनाया
पोस्टरों में केजरीवाल सरकार द्वारा एक साल में 500 स्कूल खोलने, एक साल में 55 हजार नौकरी देने के वादों के अलावा स्वास्थ्य, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे अन्य मुद्दों को भी उठाया गया है, और कहा गया है कि इन्हें पूरा करने में केजरीवाल असफल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement