Advertisement

'नशा बेचना बंद कर दो या पंजाब छोड़ दो', लुधियाना में बोले अरविंद केजरीवाल, तस्करों को चेताया

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया. उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मंच पर मौजूद रहे.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल.
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया. उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मंच पर मौजूद रहे.

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यहां पर हमारी पूरी पंजाब सरकार बैठी हुई है और पंजाब के सारे वरिष्ठ नेता भी आए हुए हैं. आज की मीटिंग का एक ही मकसद है. आज की मीटिंग पंजाब के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं कोई राजनीति की बात करने नहीं आया हूं. आज हम सब पंजाब के नशा दूर करने के मकसद से एकत्रित हुए हैं और ये मेरा दिल कहता हैं कि इस हॉल के अंदर बैठक एक-एक नेता ने अगर ये ठान लिया कि पंजाब से नशा दूर करना है तो पंजाब में नशा खत्म होने से कोई नहीं रोक सकता'.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पिछले एक महीने में पंजाब में जो चल रहा है. 75 साल हो गए भारत को आजाद हुए, इन सालों में भारत ने ऐसा कभी नहीं देखा जो पिछले एक महीने में पंजाब में चल रहा है. ऐसा नहीं है कि नशा पहले कभी देश के और किसी सूबे में नहीं हुआ. देश के कई राज्यों में नशा है, लेकिन पंजाब में जो पिछले दिनों काम हुआ है. वो काम कभी देश के लोगों ने नहीं देखा'.

'हजारों तस्कर हो चुके हैं गिरफ्तार'

उन्होंने दावा किया कि पिछले एक महीने के अंदर हजारों तस्कर गिरफ्तार हो चुके हैं. जिनके नाम से पंजाब के लोग कांपते थे. और अब बुलडोजर से उनके घर तोड़े जा रहे हैं. तस्करों के पास से कई किलो हीरोइन बरामद हो रही है, जिससे जब्त किया जा रहा है. उनके पास से पैसे भी बरामद हो रहे हैं, उन्हें भी  जब्त किया जा रहा है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई बदमाश पुलिस से मुठभेड़ करता है तो पुलिस कर्मी उसको गोली मारने में हिचकते नहीं है. नशा तस्करों को हमारा साफ संदेश है- या तो पंजाब में नशा बेचना बंद कर दो या फिर पंजाब छोड़ दो. आम आदमी पार्टी की सरकार नशा बर्दाश्त नहीं करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement