
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं. रविवार को केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सचखंड श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका और वाहेगुरु का शुक्राना किया. इसके बाद उन्होंने गुरबाणी का श्रवण भी किया.
गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद केजरीवाल ने कहा, 16 मार्च को हमारी पंजाब सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं. आज हम गुरुजी के दरबार में आशीर्वाद लेने आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि मान साहब पांच साल पूरे में करेंगे, आप चिंता मत कीजिए और अगले पांच साल भी पूरा करेंगे.
होशियारपुर से अमृतसर पहुंचे
दरअसल, अरविंद केजरीवाल शनिवार को होशियारपुर के योग केंद्र में विपश्यना के संपन्न होने के बाद सीधे अमृतसर पहुंचे थे. इसके बाद वह पूर्व कैबिनेट मंत्री इंदर बिर सिंह निज्जर के घर पहुंचे.
BJP नेता से भी की मुलाकात
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के आला नेता लक्ष्मी कांता चावला से भी मुलाकात की थी. केजरीवाल अपने पंजाब दौरे के दौरान राज्य के हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद केजरीवाल 5 मार्च को विपश्यना के लिए होशियारपुर विपश्यना केंद्र रवाना हो गए थे. दिल्ली में AAP महज 22 सीटों पर सिमट गई.