Advertisement

पंजाब में AAP का चुनाव अभियान शुरू करने पहुंचे केजरीवाल, शहीदों के परिजनों से मिले

14 जनवरी को केजरीवाल पंजाब में विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे. पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में AAP अभी से जुट गई है.

ब्रजेश मिश्र
  • चंडीगढ़,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पंजाब दौरे पर पहुंचे. दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केजरीवाल गुरदासपुर गए. वहां उन्होंने पठानकोट हमले में शहीद हुए कुलवंत सिंह और फतेह सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की.

केजरीवाल ने हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. यह सहायता आम आदमी पार्टी के फंड से दी गई है. केजरीवाल उस टैक्सी ड्राइवर के परिजनों से भी मिलेंगे जिसे पठानकोट हमले के एक दिन पहले आतंकवादियों ने मार डाला था.

Advertisement

AAP के चुनाव अभियान की शुरुआत
14 जनवरी को केजरीवाल पंजाब में विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे. पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में AAP अभी से जुट गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, कुमार विश्वास भी केजरीवाल का साथ पठानकोट जा रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल को बताया है खतरा
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को पंजाब के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि एक सभा में कहा था कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के ‘नकारा नेताओं का समूह’ बनता जा रहा है, जो पार्टी से अलग हुए नेताओं को शामिल कर रहा है. इसके पहले भी अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था, 'केजरीवाल शुरुआत में जब अन्ना हजारे के साथ थे तो वे कहते थे कि वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और अब वे दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए हैं. आप कैसे उन पर विश्वास कर सकते हैं. जिनकी छवि पहले से खराब है.' उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसा शख्स नहीं है, जिसे सरकार चलाने का अनुभव हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement