Advertisement

पंजाब में पुलिस थानों पर कुछ महीनों में 10 हमले... विपक्ष ने AAP की भगवंत मान सरकार पर साधा निशाना

ग्रेनेड हमलों का सामना करने वाले पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में से ज्यादातर अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला सहित सीमावर्ती रेंज के हैं. सटीक रूप से कहें तो मजीठा, बटाला, अमृतसर शहर, गुरदासपुर के पुलिस थानों पर हमले हुए हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)
असीम बस्सी
  • चंडीगढ़,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

सीमा पार से ड्रोन हमलों का सामना कर रहे पंजाब के पुलिस थानों पर पिछले कुछ महीनों में करीब दस घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले हुए हैं. ग्रेनेड हमलों का सामना करने वाले पुलिस थानों और पुलिस चौकियों में से ज्यादातर अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला सहित सीमावर्ती रेंज के हैं. सटीक रूप से कहें तो मजीठा, बटाला, अमृतसर शहर, गुरदासपुर के पुलिस थानों पर हमले हुए हैं.

Advertisement

हालांकि पुलिस ने लगभग सभी मामलों को सुलझा लिया है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन शुरू में हर बार हमले की बात को नकार दिया है.

गौरतलब है कि गैंगस्टर हैप्पी पासिया, जो विदेश से काम करता है और जिसका आतंकवादियों से भी संबंध है, ने सभी हमलों की जिम्मेदारी ली है. सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने थानों की सुरक्षा कड़ी कर दी है और थानों की दीवारों को न केवल ऊंचा किया है, बल्कि उन्हें जाली से भी ढक दिया है, ताकि ग्रेनेड गिरने से कोई नुकसान न हो. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और विपक्षी नेता हर बार हमले की घटना पर सरकार की आलोचना करते हैं. 

इस मुद्दे पर इंडिया टुडे से बात करते हुए कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा, "यह पूरी तरह से विफल है. अब जब पुलिस थाने ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी का क्या होगा. मुझे लगता है कि सरकार को अपनी कमर कसनी चाहिए, क्योंकि यह एक सीमावर्ती राज्य है और इस तरह के ग्रेनेड हमले वास्तविक खतरा हैं." 

Advertisement

इस बीच, पंजाब के सीएम भगवंत मान, जो गृह मंत्री भी हैं, ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "पंजाब में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. यह कई राज्यों से बेहतर है और यही कारण है कि कंपनियां पंजाब में आकर निवेश कर रही हैं." 

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रेनेड हमलों पर बोलते हुए कहा, "यह किसी कायरतापूर्ण प्रयास है, लेकिन पंजाब पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और सुनिश्चित करेगी कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए." 

डीजीपी ने इस बात पर भी जोर दिया कि पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं. कौन है हैप्पी पासिया हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासिया या जोरा के नाम से भी जाना जाता है, अमृतसर जिले के पासिया गांव का एक भगोड़ा है. वह 2018 में दुबई जाने और उसके बाद यूके और फिर यूएस जाने के बाद से फरार है. पासिया 17 आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें गैरकानूनी गतिविधियों, हथियारों और नशीले पदार्थों से संबंधित मामले शामिल हैं. इनमें से बारह मामले नवंबर 2022 और अप्रैल 2024 के बीच दर्ज किए गए थे. पंजाब पुलिस ने पासिया पर एक डोजियर तैयार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement