Advertisement

पंजाब: पीड़ित से 10 हजार रु रिश्वत लेते ASI को विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा

पंजाब के पठानकोट में विजिलेंस की टीम ने पीड़ित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एक एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई केस दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी पहली किस्त पीड़ित द्वारा दी जा रही थी.

रिश्वत लेते हुए एएसआई गिरफ्तार रिश्वत लेते हुए एएसआई गिरफ्तार
पवन सिंह
  • पठानकोट,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

पंजाब में सरकार बदलने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. इसी क्रम में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पठानकोट में एक सहायक सब इंस्पेक्टर ( एएसआई) सुरिन्दर सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी एएसआई को कोर्ट में पेश किया गया जहां से विजिलेंस को एक दिन की रिमांड मिली है.

Advertisement

इस मामले में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पठानकोट के सदर थाना में तैनात आरोपी एएसआई सुरिन्दर सिंह को समराला गांव के रहने वाले शख्स महावीर सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते हुए अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी एएसआई डॉक्टरी रिपोर्टों के आधार पर पुलिस केस दर्ज करने के बदले 50,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने की थी.
 
रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10,000 रुपए लेते हुए आरोपी एएसआई को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई है.

बता दें कि पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री मान भ्रष्टाचार को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement