Advertisement

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट... 3 आरोपी गिरफ्तार

पठानकोट के सरकारी अस्पताल में एएसआई सुरेंद्र कुमार को लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. इसी बीच सोमवार रात को नशे की हालत में करीब तीन युवकों ने सुरेंद्र कुमार पर हमला कर दिया और मारपीट की. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल एएसआई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

 पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल.
पवन सिंह
  • ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

पंजाब के पठानकोट में सोमवार रात को सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से तीन युवकों ने मारपीट की. एएसआई को आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो वायरल हो रहा है.

दरअसल, पठानकोट के सरकारी अस्पताल में एएसआई सुरेंद्र कुमार को लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. इसी बीच सोमवार रात को नशे की हालत में करीब तीन युवकों ने सुरेंद्र कुमार पर हमला कर दिया और मारपीट की. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल एएसआई को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Punjab: होशियारपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ धमाका, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग बाधित

ASI ने अपने विभाग से न्याय की गुहार लगाई

मामले में जब एएसआई सुरेंद्र कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में ड्यूटी पर थे. रात में करीब तीन युवक नशे की हालत में घूम रहे थे. पूछने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतर आए. उन्होंने बताया कि नशे में धुत उन युवकों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने अपने विभाग से न्याय की गुहार लगाई है.

देखें वीडियो...

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

वहीं, पठानकोट सरकारी अस्पताल के एसएमओ सुनील चंद ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है. मामले में जब डीएसपी सुमीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement