Advertisement

पंजाब, गोवा के नतीजों से आप के भविष्य पर काले बादल

पंजाब में आम आदमी पार्टी 25 से कम सीटों पर सिमटती हुई दिखाई पड़ रही है, वहीं गोवा में अभी तक आप का खाता भी नहीं खुला है. चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल ने दोनों राज्यों में भरपूर प्रचार किया था, नतीजों के बाद साफ है कि दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अन्य राज्यों की ओर रुख करने वाली आप के सपने चूर हो गया है.

गोवा और पंजाब में आप का सूपड़ा साफ गोवा और पंजाब में आप का सूपड़ा साफ
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

गोवा और पंजाब के चुनावी नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. दोनों राज्यों में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को दोनों राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब में जहां कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल रहा है तो वहीं गोवा में कांग्रेस और बीजेपी में लड़ाई चल रही है. आप दोनों राज्यों में लड़ाई में कहीं नहीं है.

Advertisement

Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

पंजाब में नंबर दो, गोवा में सूपड़ा साफ
पंजाब में आम आदमी पार्टी 25 से कम सीटों पर सिमटती हुई दिखाई पड़ रही है, वहीं गोवा में अभी तक आप का खाता भी नहीं खुला है. चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल ने दोनों राज्यों में भरपूर प्रचार किया था, नतीजों के बाद साफ है कि दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अन्य राज्यों की ओर रुख करने वाली आप के सपने चूर हो गया है.

गुजरात की राह में होगा रोड़ा
पंजाब और गोवा में हार के कारण आम आदमी पार्टी के गुजरात विधानसभा चुनावों की तैयारी पर भी झटका लग सकता है. केजरीवाल को उम्मीद थी कि अगर दिल्ली की ही तरह इन राज्यों में भी आप को सफलता मिलती है तो उनकी पार्टी के विस्तार में यह मददगार होगा.

Advertisement

Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live

पूरी थी जश्न की तैयारी
हालांकि पंजाब और गोवा में वोटों की गिनती से पहले ही दिल्ली स्थित अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर जश्न का माहौल था. केजरीवाल के घर के बाहर तिरंगे झंडे लहरा रहे थे तो वहीं देशभक्ति गानों की भी पूरी तैयारी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement