Advertisement

पंजाब: ड्रग तस्करों ने एक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटा

लुधियाना में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर ड्रग तस्करों ने कार के बोनट पर करीब 200 मीटर तक घसीटा. पुलिस अधिकारी इन तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
IANS
  • चंडीगढ़,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

लुधियाना में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर ड्रग तस्करों ने कार के बोनट पर करीब 200 मीटर तक घसीटा. पुलिस अधिकारी इन तस्करों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने कहा कि यह घटना रविवार की है जब पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स शाखा में तैनात एएसआई संजीव कुमार ने कथित तस्कर को पकड़ने की कोशिश की.

Advertisement

तस्कर की पहचान सन्नी डोडा के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि डोडा लुधियाना के गिल रोड के शिमलापुरी में हेरोइन की एक खेप पहुंचाने आया था. पंजाब पुलिस एंटी-नारकोटिक्स शाखा (लुधियाना) के निरीक्षक सुरेंदरपाल सिंह ने कहा कि एएसआई के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाला दल तस्कर की गिरफ्तारी के लिये वहां इंतजार कर रहा था.

जब डोडा वहां चिट्टा की आपूर्ति के लिये रूका तब उसे वहां पुलिस की मौजूदगी का शक हुआ. जब उसने भागने की कोशिश की तब एएसआई उसे रोकने के लिये उसकी कार पर कूद गए. तस्कर हालांकि रूका नहीं और उसने अपनी कार की रफ्तार बढ़ा दी और व्यस्त सड़क पर गाड़ी तेजी से चलाने लगा. इस दौरान एएसआई बोनट पकड़े रहे. करीब 200 मीटर बाद उनका हाथ बोनट से छूट गया और वह नीचे गिर गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement