Advertisement

पंजाब में भी लागू हुई 'आयुष्मान' योजना, PM नहीं गुरु नानक देव के नाम पर चलेगी

आयुष्मान भारत योजना जब लॉन्च हुई थी तब कुछ राज्यों ने इसका विरोध किया था. अबधीरे-धीरे राज्य इस स्कीम को अपनाना शुरू कर दिया है.

केंद्र के साथ MoU साइन करते कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो - ट्विटर अकाउंट से) केंद्र के साथ MoU साइन करते कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो - ट्विटर अकाउंट से)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

केंद्र सरकार की बहुचर्चित स्कीम 'आयुष्मान भारत योजना' अब पंजाब में भी लागू होगी. पहले इस स्कीम को पंजाब सरकार ने स्वीकार नहीं किया था. बुधवार को पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के बीच MoU साइन हुआ. हालांकि, यहां इस योजना का नाम बदलकर प्रयोग किया जाएगा.

देशभर में भले ही ये योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के नाम पर चलेगी, लेकिन पंजाब में सिख गुरु नानक देव के नाम पर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. इस योजना के तहत पंजाब के करीब 42 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

Advertisement

कॉलोनी नहीं बना पाए तो जमा होगा लाइसेंस

पंजाब सरकार ने इसके अलावा भी बुधवार को कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें अगर कोई प्रमोटर कॉलोनी को डेवलेप नहीं कर पा रहा है तो उसे सरकार के पास अपना लाइसेंस जमा करवाना होगा. बीते कुछ समय में जिस तरह से मामले सामने आए हैं, उसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है. सरकार इसके लिए नई नीति भी लाई है.

5 राज्यों में नहीं लागू हुई थी योजना

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने इस योजना को लॉन्च किया था. लेकिन मतभेदों के कारण कुछ राज्यों ने इस योजना को अपनाने से मना कर दिया था. इनमें पंजाब के अलावा तेलंगाना, उड़ीसा, दिल्ली और केरल शामिल थे. अब पंजाब में तो ये योजना लागू हो रही है, लेकिन बाकी राज्यों को अभी भी इसका इंतजार रहेगा.

Advertisement

क्या है ये योजना?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसे दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम बताया जा रहा है. इस नाम के अलावा इसे 'मोदीकेयर' के नाम से भी जाना जा रहा है.  

कैसे करें पता कि आपको फायदा मिलेगा या नहीं

हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट पर जाकर आप पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं. इसके लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट लॉन्च की गई है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 14555 भी जारी किया गया है. आप इन दोनों जगहों से पता कर सकते हैं कि आपको इस स्कीम का फायदा मिलेगा या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement