Advertisement

बरनाला: जमीनी विवाद में ससुराल वालों ने दामाद को पीट-पीटकर मार डाला, तीन गिरफ्तार

बरनाला जिले के रूड़ेके कलां गांव में जमीन के विवाद में पत्नी और ससुराल पक्ष ने दामाद की लाठी-डंडों से पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक के नाम 5 एकड़ जमीन थी, जिसे लेकर अक्सर झगड़े होते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आशीष शर्मा
  • बरनाला ,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

पंजाब के बरनाला जिले के रूड़ेके कलां गांव में एक शख्स की उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 40 साल थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

परिजनों के अनुसार, हरजिंदर सिंह के नाम पर 5 एकड़ जमीन थी. उसकी पत्नी जसप्रीत कौर इस जमीन को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बनाती रहती थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. घटना वाली रात जसप्रीत कौर अपने पिता मल्ल सिंह और मां रानी कौर के साथ हरजिंदर सिंह के घर आई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से सिर पर हमला कर दिया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या

हरजिंदर सिंह के परिजनों और गांववालों ने बताया कि मृतक की शादी को 20 साल हो चुके थे और उसका एक 18 वर्षीय बेटा है. यह घटना मृतक की मां के सामने हुई, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

इस मामले पर थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि मृतक की मां के बयान के आधार पर जसप्रीत कौर, मल्ल सिंह और रानी कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement