Advertisement

बरनाला: प्राइवेट स्कूल बस ने ढाई साल की मासूम को कुचला, माता-पिता ने ड्राइवर पर लगाया लापरवाही का आरोप

बरनाला में एक प्राइवेट स्कूल की गाड़ी के नीचे आने से ढाई साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के लिए गाड़ी चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मृतक बच्ची के माता-पिता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष शर्मा
  • बरनाला,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

पंजाब के बरनाला में बुधवार को एक दर्दनाक घटना हुई. जहां एक प्राइवेट स्कूल की स्कॉर्पियो के नीचे आने से ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. यह घटना चर्च के परिसर में घटी. मृतक बच्ची के माता-पिता अनुपमा और सूरज कुमार का कहना है कि यह हादसा गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण हुआ.

बच्ची के पिता सूरज कुमार ने बताया कि वह स्कूल में ड्यूटी पर थे और अपनी पत्नी अनुपमा और बेटी जोया के साथ चर्च आए हुए थे. उसी दौरान स्कूल प्रबंधन की गाड़ी जिसमें महिला स्टाफ सवार थी, उनकी बच्ची को कुचलते हुए तेज रफ्तार से चली गई. उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक ने बच्ची को एक बार नहीं, बल्कि दो बार कुचला.

Advertisement

प्राइवेट स्कूल बस ने बच्ची को कुचला

मृतक की माता अनुपमा ने रोते हुए कहा कि उनकी इकलौती बेटी इस हादसे का शिकार हुई है. बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने कोई माफी नहीं मांगी और ना ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना सिटी वन के जांच अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हादसे की पूरी घटना कैद हुई है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेल रही थी, जब तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे कुचल दिया. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement