Advertisement

ऊंटों से खचाखच भरा था राजस्थान से यूपी जा रहा ट्रक, पुलिस ने जब्त कर एक को किया अरेस्ट

पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने ऊंटों से भरा ट्रक जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि ऊंट राजस्थान से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे. इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं. पुलिस जांच कर रही है कि ऊंट तस्करी के लिए लाए जा रहे थे या चोरी करके बेचे जा रहे थे.

ट्रक से उतारे गए ऊंट. ट्रक से उतारे गए ऊंट.
aajtak.in
  • बठिंडा,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

पंजाब में बठिंडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊंटों से भरा ट्रक जब्त किया है. यह ट्रक डबवाली रोड की तरफ से बठिंडा आ रहा था. पुलिस को इस ट्रक के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोक लिया और इसकी जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि ट्रक में भरे ऊंट राजस्थान के संगरिया से उत्तर प्रदेश ले जाए जा रहे थे..

Advertisement

इस मामले की सूचना मिलने के बाद बठिंडा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस अब तस्करी के आरोप की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ऊंट तस्करी के लिए लाए जा रहे थे या फिर इन्हें चुराकर आगे बेचा जा रहा था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ऊंटों की तस्करी... ट्रक में भरकर ले जा थे 14 ऊंट, पुलिस ने मुक्त कराए, दो को किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह एक बड़ी तस्करी की साजिश हो सकती है. पुलिस ने बताया कि ट्रक में भरे ऊंटों को बठिंडा में रोका गया था और पुलिस की कार्रवाई के बाद इन ऊंटों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. इस मामले में बठिंडा पुलिस के द्वारा गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

बठिंडा के डीएसपी हरभंस सिंह धालीवाल ने बताया कि चौकी इंचार्ज को इस मामले के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. अब टीम इस पूरे मामले को उजागर करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि पंजाब और राजस्थान के बीच पशुओं की तस्करी एक बड़ा मुद्दा है. राजस्थान में पहले इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

रिपोर्ट: कुनाल बंसल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement