Advertisement

लिव-इन रिलेशन, लव मैरिज और लड़ाई, फिर भांजे ने कोर्ट के बाहर मामी पर चलाई गोली

बठिंडा में दिनदहाड़े जिला कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला का भांजा है और दोनों ने कोर्ट में लव मैरिज की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बठिंडा,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

पंजाब के बठिंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां जिला कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. पंजाब पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी सुखपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी महिला का भांजा है और दोनों ने कोर्ट में लव मैरिज की थी.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आपसी विवाद के कारण सुखपाल ने कुलविंदर कौर की हत्या कर डाली. पुलिस ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी ने अपने साथी की लाइसेंसी रिवाल्वर का वारदात के लिए उपयोग किया था. आईजी एसपीएस परमार ने बताया कि रिवाल्वर के मालिक को भी मामले में नामजद किया जाएगा.

Advertisement

पति की मौत के बाद भांजे से की थी कोर्ट मैरिज
आईजी ने बताया कि महिला कुलविंदर कौर पति की मौत के बाद अपने भांजे सुखपाल सिंह के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी थी. फिर दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. लेकिन कुछ दिन बाद से ही दोनों में आपसी विवाद रहने लगा. शुक्रवार को कुलविंदर कौर किसी काम से बठिंडा आई हुई थी और कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान सुखपाल सिंह अपने एक साथी के साथ कुलविंदर के पास आया. दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया. जिसके बाद सुखपाल ने कुलविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

रिवाल्वर के साथ किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे टी प्वाइंट मलोट रोड से रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर लिया. आईजी एसपीएस परमार ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी द्वारा जिस रिवाल्वर का उपयोग किया गया था, वो उसके किसी साथी का है. जिसकी डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से रिकॉर्ड निकलवाकर जांच करवाई जाएगी.

Advertisement

आईजी ने बताया कि पुलिस ने कुलविंदर कौर के बेटे के बयान पर थाना सिविल लाइन में सुखपाल सिंह और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या और असलाह एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement