Advertisement

EXCLUSIVE: शहीद जवान ने पुलवामा हमले से ठीक पहले पत्नी को भेजा था वीडियो, देखें

आजतक को पुलवामा हमले से ठीक पहले का एक एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है. इस वीडियो को शहीद सीआरपीएफ जवान सुखजिंदर सिंह ने बनाया था और अपनी पत्नी को फॉरवर्ड किया था.

शहीद जवान सुखजिंदर पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे शहीद जवान सुखजिंदर पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 22 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

आजतक को पुलवामा हमले से ठीक पहले का एक एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है. ये वीडियो पुलवामा आतंकी हमले का निशाना बनने वाली सीआरपीएफ की बस में बैठे एक जवान ने आतंकी हमले से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था और अपनी पत्नी को फॉरवर्ड किया था, जिसे शहीद की पत्नी ने आजतक के साथ शेयर किया है. इस वीडियो को बनाने वाले शहीद जवान सुखजिंदर सिंह पंजाब के तरनतारन के रहने वाले था. 

Advertisement

दरअसल, शहीद जवान सुखजिंदर ने अपनी पत्नी सरबजीत कौर को 14 फरवरी को बताया कि वह ड्यूटी पर जा रहे हैं. पत्नी को यकीन न हुआ. इसके बाद शहीद सुखजिंदर ने एक वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा था. वीडियो भेजने के एक घंटे के बाद ही बस में धमाका हो गया और पत्नी सरबजीत को बताया गया कि जिस बस में सुखजिंदर थे, वह बस धमाके का शिकार हुई थी. इसके बाद सरबजीत बेहोश हो गई थीं. उन्हें आनन-फानन में डॉक्टरों के पास पहुंचाया गया.

शहीद सुखजिंदर की पत्नी सरबजीत ने हमले के बाद से अपने मोबाइल को देखा नहीं था. शुक्रवार को उन्होंने अपना मोबाइल देखा. वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था. मैसेज में शहीद सुखजिंदर ने श्रीनगर जाते वक्त का वीडियो बनाकर भेजा था.इस वीडियो को देखने के बाद शहीद सुखजिंदर को याद करके पत्नी सरबजीत रोने लगी. उन्होंने बताया कि मुझे सरप्राइज देने के लिए उन्होंने (शहीद सुखजिंदर ने) वीडियो भेजा था.

Advertisement

ताबूत देखकर बेहोश हो गई थीं पत्नी, शव से लिपटकर रो पड़े थे बड़े भाई

शहीद सुखजिंदर का पार्थिव शरीर देखकर सरबजीत बेहोश हो गई थीं. वह ताबूत के पास ही गिर गई थीं. बाद में गांव की महिलाओं और रिश्तेदारों ने किसी तरह उन्हें संभाला था. बता दें, सुखजिंदर का सात महीने का बेटा गुरजोत है, जो शादी के सात साल बाद बड़ी मन्नतों से पैदा हुआ. सुखजिंदर के अंतिम संस्कार के मौके पर बड़े भाई जंटा सिंह का बुरा हाल था. तिरंगे में लिपटे भाई के शव से लिपटते हुए जंटा ने कहा था कि यह दुख सहा नहीं जा रहा. मैं तो सबकुछ उसी की वजह से हूं. वह देश पर कुर्बान हुआ, इसका नाज है लेकिन कुदरत ने दो भाइयों की जोड़ी तोड़ दी. अब मैं अकेला रह गया हूं। अब मेरी बांह कौन बनेगा.

पति की शहादत पर गर्व

कुछ दिनों पहले सरबजीत कौर ने कहा था कि मुझे पति की शहादत पर गर्व है, लेकिन अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए, तभी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएगा.

पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान

बता दें, शहीद सुखजिंदर उसी बस में सवार थे, जिसको आतंकी आदिल अहमद डार ने निशाना बनाया था. बस में सवार सभी 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement