Advertisement

बेल्जियम की लड़की को पंजाब के निहंग से हुआ प्यार, शादी के लिए तोड़ दी सभी दीवारें

पंजाब कपूरथला के रहने वाले निहंग जैल सिंह से बेल्जियम की युवती ने फेसबुक पर मिलने के बाद शादी कर ली है. फेसबुक पर छह महीने पहले दोनों की दोस्ती हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. बेल्जियम की युवती को सिर्फ अंग्रेजी ही आती है, लेकिन वह पंजाबी सुनकर समझ लेती है. दोनों के वॉयस मैसेज के जरिए संवाद चला.

निहंग सिंह जैल सिंह आनंद और बेल्जियम की जगजीत कौर. निहंग सिंह जैल सिंह आनंद और बेल्जियम की जगजीत कौर.
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

प्यार कभी सरहद नहीं देखता. पंजाब के कपूरथला के निहंग से बेल्जियम (Belgium) की युवती को प्यार हो गया. दोनों ने कपूरथला में शादी कर ली है. दोनों अपनी शादी को वाहेगुरु की बख्शीश मानते हैं. दरअसल, दोनों छह महीने पहले फेसबुक पर मिले थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और अब शादी कर ली है. 

बता दें कि पंजाब कपूरथला के रहने वाले निहंग जैल सिंह आनंद और बेल्जियम की जगजीत कौर छह महीने पहले एक दूसरे से फेसबुक पर मिले थे. दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार हो गया. अब दोनों ने पंजाब के कपूरथला में शादी कर ली है.

Advertisement

इस बारे में निहंग जैल सिंह ने कहा कि जगजीत कौर से उनकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई. पहले जगजीत कौर मेरी भाषा नहीं समझती थी, क्योंकि वह केवल अंग्रेजी जानती थी. इसके बाद उसने मुझसे कहा कि तुम्हें जो भी कहना है, बोल के भेजो, क्योंकि वह पंजाबी सुनना समझना जानती थी. इसके बाद यह बातचीत आगे बढ़ी.

शादी से दो दिन पहले भारत आईं जगजीत कौर

जैल सिंह ने बताया कि जगजीत कौर शादी से सिर्फ 2 दिन पहले भारत आईं. इस बात पर घरवालों को तब यकीन नहीं हुआ, जब तक वह घर नहीं आ गई. इसके बाद उनके गांव में ही उनका आनंद काराज हुआ. जगजीत कौर पीछे 5 साल से निहंग सिंह बाना पहनती हैं और उन्होंने अमृत भी छका हुआ है. वह मानती हैं कि निहंग सिंह गुरु महाराज की फौज है और वह इसे लास्ट आर्मी of God भी कहती हैं.

Advertisement

वहीं जगजीत कौर ने कहा कि उन्हें सुल्तानपुर लोधी की पवित्र भूमि बहुत पसंद है. वह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब भी गईं हैं. आनंदपुर साहिब और अमृतसर में श्री बंदी छोर दिवस पर भी जाना हुआ था. जगजीत कौर ने कहा कि उन्हें पंजाब की ऐतिहासिक जगहें बहुत अच्छी लगती हैं. दोनों जब निकलते हैं तो लोग निहंग सिंह और जगजीत कौर के साथ सेल्फी ले रहे हैं. दोनों अपनी इस शादी को वाहेगुरु जी की बख्शीश मानते हैं.

रिपोर्टः सुकेत गुप्ता

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement