Advertisement

भगवंत मान की ताजपोशी से पहले बड़ा एक्शन, अवैध खनन को लेकर कांग्रेस MLA के करीबी पर केस

आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के दौरान अवैध खनन को अहम मुद्दा बनाया था. अब प्रचंड जनादेश के बाद एक्शन शुरू हुआ है. पंजाब में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण अवैध खनन का मुद्दा भी माना जा रहा है. 

bhagwant mann (PTI) bhagwant mann (PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • माइनिंग विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है
  • पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को प्रचंड बहुमत मिलते ही गैर कानूनी माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पठानकोट के सुजानपुर में कांग्रेस के नए विधायक नरेश पुरी के करीबी पार्षद अमित शर्मा मिततु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. माइनिंग विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. 

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के दौरान अवैध खनन को अहम मुद्दा बनाया था. अब प्रचंड जनादेश के बाद अवैध खनन को लेकर एक्शन शुरू हुआ है. पंजाब में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण अवैध खनन का मुद्दा भी माना जा रहा है. 

Advertisement

इससे पहले शनिवार को पंजाब में पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों और कई VVIP से सिक्योरटी वापस लेने के ऑर्डर जारी किए गए थे. सिर्फ बादल परिवार (जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सुरक्षा मिली हुई है) के अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों को छोड़कर अन्य तमाम कांग्रेस और अकाली दल के बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. कई पूर्व विधायकों से भी सुरक्षा वापस ले ली गई है. 

16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान 

भगवंत मान की ताजपोशी से पहले ये एक्शन हुए हैं. AAP नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के दूसरे विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 12:30 बजे शपथ समारोह होगा. 

Advertisement

92 सीटों पर AAP ने जमाया कब्जा

गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल के खाते में 3 और बीजेपी को 2 और बसपा को महज 1 सीट पर संतोष करना पड़ा. इसके अलावा निर्दलीय की झोली में एक सीट आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement