Advertisement

Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी पर अकाली दल ने कसा तंज

Bhagwant Mann Marriage: एक तरफ जहां पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी के जश्न में पंजाब डूबा हुआ है ऐसे मौके पर भी अकाली दल ने तंज किया है.

अकाली नेताओं ने कसा तंज अकाली नेताओं ने कसा तंज
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • मुख्यमंत्री भगवंत मान की यह दूसरी शादी है
  • पहली पत्नी से मान ने 2015 में तलाक लिया था

Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (7 जुलाई) दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से लेकर आम आदमी पार्टी के कई नेता और करीबी शामिल हुए. वहीं, एक तरफ जहां पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी के जश्न में पंजाब डूबा हुआ है ऐसे मौके पर भी अकाली दल ने तंज किया है.

Advertisement

अकाली दल के प्रवक्ता और सीनियर नेता डॉक्टर दलजीत चीमा ने इस पर कॉमेंट किया. दरअसल, हरियाणा की डॉक्टर गुरप्रीत कौर संग शादी पर भगवंत मान ने सीमित गेस्ट को बुलाया. अकाली दल के नेताओं को भी इसमें न्योता नहीं दिया गया था.

वहीं, अकाली दल दलजीत चीमा ने ट्वीट करके लिखा कि आज मेरे दोस्त की शादी है. भाग्यशाली जोड़े और सभी पंजाबियों को बधाई. आपके सिर पर भगवान की कृपा हो. लेकिन यह थोड़ा कष्टप्रद है कि हमें आमंत्रित नहीं किया गया.

इतना ही नहीं शादी की तैयारियों पर दिलजीत चीमा ने आगे कहा कि दिल्ली मॉडल के बाद अब पंजाब सरकार इमरान खान मॉडल पर आ गई है. यहां चीमा ने मान की दूसरी शादी पर तंज कस रहे थे. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने तीन शादी की थी.

Advertisement

गौरतलब है कि भगवंत मान की इस दूसरी शादी को काफी सीक्रेट तरीके से प्लान किया गया. खास रिश्तेदारों तक ने बताया कि उनको शादी के बारे में टीवी से जानकारी मिली. आज शादी में भी काफी कम लोगों को बुलाया गया है. अरविंद केजरीवाल सपरिवार शादी में शामिल हो रहे हैं. पिता की रस्में भी केजरीवाल ही अदा करेंगे.

कौन थी भगवंत मान की पहली पत्नी?

भगवंत मान की पहली शादी इंदरप्रीत कौर से हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. बेटी सीरत कौर मान (उम्र 21 साल) और बेटा दिलशान सिंह मान (17 साल) फिलहाल अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं. दोनों बच्चे अपने पिता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.

इंदरप्रीत कौर और भगवंत मान का करीब सात साल पहले तलाक हुआ था. मार्च 2015 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement