Advertisement

पंजाबः भगत सिंह के गांव में CM पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, ऐसी है तैयारी

भगवंत मान 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं.

भगवंत मान (फाइल फोटो) भगवंत मान (फाइल फोटो)
सुनील लाखा
  • होशियारपुर,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • तेज हुई शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
  • जिला प्रशासन के अधिकारी कर रहे निगरानी

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचंड जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एएपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने ऐलान किया था कि वे चंडीगढ़ में नहीं, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव में उनके शहीदी स्मारक पर सीएम पद की शपथ लेंगे. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव खटकल कलां में तैयारियां तेज हो गई हैं.

Advertisement

शहीद-ए-आजम भगत सिंह का गांव भगवंत मान के ऐलान के बाद से चर्चा में है. प्रशासनिक अमले की गाड़ियों से शहीद-ए-आजम भगत सिंह का शहीद स्मारक गुलजार है. 16 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं. होशियारपुर जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब जीतकर दिल्ली पहुंचे भगवंत मान, पैर छूकर लिया केजरीवाल का आशीर्वाद

जानकारी के मुताबिक, भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में AAP के विधायकों के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई वीवीआईपी के पहुंचने की संभावना है. गौरतलब है कि ऐसा पहली दफे होगा जब कोई मुख्यमंत्री किसी शहीद के स्मारक पर पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोई उम्मीदवार 50 वोट से हारा तो कोई 276 वोट से, इन सीटों पर सबसे कम रहा हार-जीत का अंतर

भगवंत मान के इस ऐलान से खटकर कलां गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. खटकर कलां गांव के निवासी बलवंत सिंह, एनआरआई इंदरजीत, गांव के मुखिया सतनाम सिंह, शिव समेत कई नागरिकों ने मान के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है. बता दें कि एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की मोहाली में बैठक हुई थी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं वो चेहरे जिनसे हार गए चन्नी, सिद्धू, बादल और धामी जैसे धुरंधर

एएपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान ने विधायकों को अहंकार से बचने की नसीहत दी थी. भगवंत मान ने विधायकों को ये संदेश दिया था कि उनकी भी सेवा कीजिए जिन्होंने वोट नहीं दिया है. सेवा करने में कोई भेदभाव नहीं करना है.

AAP को मिला है प्रचंड बहुमत

आम आदमी पार्टी को पंजाब में प्रचंड बहुमत मिला है. आम आदमी पार्टी को पंजाब की कुल 117 में से 92 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस को 18, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को चार और बीजेपी गठबंधन को दो सीटों पर जीत मिल सकी. अन्य को भी एक सीट पर जीत मिली. एएपी की आंधी ऐसी चली कि चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल जैसे दिग्गज भी धराशायी हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement