Advertisement

किसान आंदोलन पर बोले कैप्टन- अगर मैं सरकार में होता तो तुरंत कानून हटा देता

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सवालिया अंदाज में पूछा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है, जबकि इस मुद्दे को लेकर देश के सभी किसान एकजुट हैं.

किसान आंदोलन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की नसीहत (फोटो- आजतक) किसान आंदोलन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की नसीहत (फोटो- आजतक)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं किसान
  • कल होगी किसान नेताओं के साथ छठे दौर की वार्ता

कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया था. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा है कि इस भारत बंद के दौरान पूरे देश के किसानों ने एकता दिखाई है. इसलिए केंद्र सरकार को चाहिए कि वो किसानों की मांगों को मानते हुए उनसे बातचीत करे और तीनों संशोधनों को खारिज करे.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री ने सवालिया अंदाज में पूछा कि केंद्र सरकार किसानों के मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है, जबकि इस मुद्दे को लेकर देश के सभी किसान एकजुट हैं और इसमें बदलाव की मांग कर रहे हैं. सरकार को चाहिए कि सभी स्टेकहोल्डर्स से इस मामले में बात कर बातचीत से समाधान निकालें.

उन्होंने कहा कि अगर मैं सरकार में होता तो बिना किसी देरी के किसानों से बात करता और अपनी गलतियों को मानते हुए तीनों संशोधनों को तुरंट हटा देता. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को मंडी सिस्टम को जारी रखना चाहिए था, बजाए कि इसे हटाए. क्योंकि किसान भी यही चाहते हैं. किसानों को पुराने कानून से क्यों दूर किया जा रहा है, जबकि वो इसे जारी रखना चाहते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्राइवेट संस्थानों को किसानों से माल खरीदने पर कोई रोक लगाने को नहीं कह रहा है. लेकिन दशकों से चला आ रहा ऐसा कानून जिससे किसानों को फायदा हो रहा है और वो इसे अच्छी तरह समझते भी हैं, उन्हें हटाना ठीक नहीं है.  

कल राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल-पवार समेत 5 नेता

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध के बीच विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेता बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे. कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण 5 नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने की इजाजत दी गई है.  

राष्ट्रपति कोविंद से विपक्षी नेताओं की होने वाली इस मुलाकात की जानकारी सीताराम येचुरी ने दी. माना जा रहा है कि ये मुलाकात कृषि कानूनों के मुद्दे पर हो सकती है.

बता दें कि किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वे सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कल किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी है, जो बेहद अहम मानी जा रही है. दोनों पक्षों के बीच अब तक पांच राउंड की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement