Advertisement

Punjab: बाइक सवार हमलावरों ने बाप-बेटे पर की फायरिंग, दोनों की मौत

होशियारपुर में रविवार रात बाइक सवार हमलावरों ने बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह हमला मृतक और संदिग्धों के बीच पुरानी दुश्मनी का नतीजा था. फिलहाल, मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • होशियारपुर,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

पंजाब के होशियारपुर में रविवार रात बाइक सवार हमलावरों ने बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना चकोवाल ब्राह्मणा गांव की है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को यहां जन स्वास्थ्य केंद्र के बाहर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान तलवंडी अराईयां निवासी कश्मीरी लाल (पिता) और अमरजीत सिंह (पुत्र) के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पंजाब: ड्रग्स के साथ कांस्टेबल और महिला गिरफ्तार, आधा किलो हेरोइन बरामद

पुलिस ने बताया कि कश्मीरी लाल अपने बेटे अमरजीत सिंह के साथ चकोवाल ब्राह्मणा गांव स्थित जन स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बहू से मिलने गए थे, जिसने बच्चे को जन्म दिया था. उन्होंने बताया कि जब वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकले तो बाइक सवार दो लोग आए और उन पर फायरिंग कर दी. आनन-फानन में उसे जालंधर के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत सिंह बहिया ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह हमला मृतक और संदिग्धों के बीच पुरानी दुश्मनी का नतीजा था. बहिया ने कहा कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement