
पंजाब के बिनेवाल गांव में एक मंदिर में आयोजित लंगर के बाद 17 लोग बीमार पड़ गए. इनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं. शुक्रवार शाम को लंगर खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. बीमार होने के बाद सभी को पहले बिनेवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें गढ़शंकर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गढ़शंकर सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोक ने बताया कि सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं. उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार, यह मामला खाद्य विषाक्तता (फूड पॉइजनिंग) का हो सकता है.
लंगर का खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर में रोजाना की तरह लंगर का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन किया. शाम होते ही कई लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. खासतौर पर बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इलाके में दहशत, प्रशासन कर रहा जांच
इस घटना के बाद गांव में चिंता का माहौल है. स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि खाने में क्या गड़बड़ी हुई थी. अभी तक खाद्य विभाग की टीम ने लंगर के भोजन के सैंपल नहीं लिए हैं, लेकिन जल्द ही इसकी जांच की जाएगी.
लंगर खाने में गड़बड़ी कैसे हुई?
फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। क्या खाना खराब था, या फिर सफाई में लापरवाही बरती गई थी? इन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.
स्थानीय प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी और को भी इसी तरह की समस्या हो तो तुरंत अस्पताल पहुंचे. साथ ही, भोजन बनाने और परोसने में सफाई का पूरा ध्यान रखने की सलाह दी गई है.