Advertisement

पंजाब में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली

पंजाब के अमृतसर में बीजेपी नेता बलविंदर गिल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गिल पर घर में घुस कर गोली चलाई गई जो उनके मुंह में लगी है. बीजेपी नेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इससे पहले दिल्ली में भी बीजेपी नेता की हत्या की गई थी.

बीजेपी नेता बलविंदर गिल पर जानलेवा हमला बीजेपी नेता बलविंदर गिल पर जानलेवा हमला
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

पंजाब के अमृतसर में बीजेपी प्रदेश एससी सेल के महासचिव बलविंदर गिल पर जानलेवा हमला हुआ है. गिल को बदमाशों ने घर में घुस कर गोली मारी है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गिल की हालत गंभीर है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

बलविंदर गिल को जंडियाला गुरु इलाके में आवास पर बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मारी. वहीं बीजेपी नेता पर हमले को लेकर अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी सतेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 9 बजे के करीब गोली चलाई गई थी. गोली गिल के मुंह पर लगी थी.

Advertisement

बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो यही लग रहा था कि हमलावर एक ही था. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के द्वारका इलाके में भी एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दो दिन पहले दिल्ली में हुई थी बीजेपी नेता की हत्या

शुक्रवार की शाम को बिंदापुर इलाके में सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीजेपी नेता मटियाला के दफ्तर में घुसकर बदमाशों ने उन्हें 6 गोली मार दी थी. सुरेंद्र मटियाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली है. 

वो नंदू गैंग के लिए काम करता है. दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट मिली है. इस पोस्ट में कपिल सांगवान नाम का गैंगस्टर ने कहा है कि हत्या उसी ने कराई है. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisement

पोस्ट में बताया गया है कि ये हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई है. गैंगस्टर कपिल सांगवान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं कपिल सांगवान का सरगना नंदू इंडिया से बाहर बताया जा रहा है.  

पुलिस को मौका-ए-वारदात से सीसीटीवी फुटेज मिली है. उसमें हमलावर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement