Advertisement

भाजपा नेता और मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन

भाजपा नेता और सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. 62 वर्षीय रेशम कौर ने जालंधर के टैगोर अस्पताल में अंतिम सांस ली.

हंस राज हंस की पत्नी रेशम का बुधवार को निधन हो गया (फोटो: इंस्टाग्राम, हंस राज हंस) हंस राज हंस की पत्नी रेशम का बुधवार को निधन हो गया (फोटो: इंस्टाग्राम, हंस राज हंस)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

भाजपा नेता और मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया. वे 62 साल की थीं और काफी समय से बीमार चल रही थीं. जालंधर के टैगोर अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पति हंस राज हंस और दो बेटे युवराज हंस और नवराज हंस हैं.

रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सफीपुर गांव में किया जाएगा. उनके निधन की खबर से परिवार, दोस्तों और चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

राजनीतिक नेताओं ने जताया शोक
रेशम कौर के निधन पर कई बड़े राजनीतिक नेताओं ने दुख व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, '... वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस गहरे दुख को सहने की शक्ति दें.'

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने भी शोक प्रकट किया. चीमा ने लिखा, 'रेशम कौर जी का निधन पूरे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने हंस राज हंस के जीवन में अहम भूमिका निभाई थी. वे धार्मिक स्वभाव की महिला थीं और हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ी रहीं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें.'

Advertisement

हंस राज हंस का राजनीतिक सफर
हंस राज हंस ने पिछले साल फरीदकोट संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली. इससे पहले वे उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. परिवार और चाहने वालों के लिए यह बेहद दुखद समय है. रेशम कौर के जाने से हंस राज हंस और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement