Advertisement

सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर संकट, EC जारी कर सकता है नोटिस

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. सनी देओल पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप है.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सनी देओल (फाइल फोटो-ट्विटर) पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सनी देओल (फाइल फोटो-ट्विटर)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. सनी देओल पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप है. इस मामले में चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज मिले हैं. इस आधार पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है.

चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, सनी देओल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सीमा 70 लाख रुपये है. चुनाव आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आयोग नियमावली के मुताबिक, अगर कोई उम्मीदवार ज्यादा खर्च करके जीत भी गया और बाद में खर्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आयोग कार्रवाई करते हुए जीते हुए कैंडिडेट की सदस्यता रद्दकर दूसरे नंबर पर रहे कैंडिडेट को विजेता घोषित तक कर सकता है, यानी यहां तक कार्रवाई करने का प्रावधान है.

इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी सनी देओल पर कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था. उन्होंने शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था.

देओल ने लोगों को संबोधित करने के लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया था. गुरदासपुर से जीत हासिल करने वाले सनी देओल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को हराया था. सनी को इस चुनाव में 558719 वोट मिले. वहीं जाखड़ को 476260 वोटों से संतोष करना पड़ा. सनी देओल से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement