Advertisement

'पंजाब में ग्रेनेड ब्रिगेड तैयार कर रही AAP', BJP ने मान सरकार को घेरा

तरुण चुघ ने दावा किया कि हाल ही में अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले और अब पटियाला की घटना ने साबित कर दिया है कि पंजाब में कानून का राज खत्म हो चुका है. उन्होंने याद दिलाया कि 2024 में राज्य में पुलिस स्टेशनों पर कई बम धमाके हुए, जो दिखाता है कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं.

बीजेपी नेता तरुण चुघ बीजेपी नेता तरुण चुघ
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार के तहत 'ग्रेनेड ब्रिगेड' नामक एक नया समूह तैयार किया गया है, जो पंजाब में कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है.

चुघ ने केंद्र सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि 'पूरे देश में सिर्फ पंजाब ही एक ऐसा राज्य है, जहां खुलेआम ग्रेनेड फेंके जा रहे हैं.' उन्होंने दावा किया कि राज्य में AAP सरकार की शह पर सामाजिक ताना-बाना बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है.

Advertisement

'जब सुरक्षाकर्मी ही हमला करने लगें तो आम जनता का क्या होगा?'

तरुण चुघ ने हाल ही में पटियाला में सेना के वरिष्ठ अधिकारी पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे अंगद सिंह पर पुलिस द्वारा किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का ताजा उदाहरण है. इस हमले में सेना अधिकारी का हाथ टूट गया था और उनके बेटे को सिर में गंभीर चोटें आई थीं.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'जब कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले लोग ही सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने लगें, तो आम जनता का क्या होगा?' उन्होंने पंजाब पुलिस पर 'अपराधियों जैसा व्यवहार' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि AAP के शासन में राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

'पंजाब में कानून का राज खत्म हो चुका है'

Advertisement

चुघ ने दावा किया कि हाल ही में अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में हुए ग्रेनेड हमले और अब पटियाला की घटना ने साबित कर दिया है कि पंजाब में कानून का राज खत्म हो चुका है. उन्होंने याद दिलाया कि 2024 में राज्य में पुलिस स्टेशनों पर कई बम धमाके हुए, जो दिखाता है कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं. पिछले पांच महीनों में पंजाब में 14 बम धमाके और हमले हो चुके हैं, जिनमें सुरक्षाबलों को भी निशाना बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement