Advertisement

न्यूजीलैंड से पंजाब पहुंचा युवक का शव, दो लोगों ने पार्क में किया था मर्डर

पंजाब के रहने वाले एक लड़के की बीते दिनों न्यूजीलैंड में हत्या कर दी गई थी. सोमवार को उसकी डेडबॉडी घर पहुंची. मामला गुरदासपुर के गांव कोटली शाहपुर का है. 8 दिन पहले एक पार्क में ड्यूटी के दौरान वहां के दो लोगों ने उसकी हत्या का दी थी.

मृतक का फाइल फोटो. मृतक का फाइल फोटो.
बिशंबर बिट्टू
  • गुरदासपुर ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

पंजाब के रहने वाले एक लड़के की बीते दिनों न्यूजीलैंड में हत्या कर दी गई थी. सोमवार को उसकी डेडबॉडी घर पहुंची. बेटे की लाश देख परिवार में कोहराम मच गया. भारी संख्या में इलाके के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. इसके बाद लड़के का अंतिम संस्कार किया गया.

मामला गुरदासपुर के गांव कोटली शाहपुर का है. यहां रहने वाला रमनदीप सिंह 5 साल पहले अच्छे भविष्य के लिए न्यूजीलैंड गया था. 8 दिन पहले एक पार्क में ड्यूटी के दौरान वहां के दो लोगों ने शराब के नशे में उसकी हत्या का दी. जैसे ही इस घटना की सूचना घरवालों को मिली, कोहराम मचा गया.

Advertisement

एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था लड़का

बेटे की डेडबॉडी घर लाने की कोशिशें शुरू हुईं. इसके बाद सोमवार को युवक का शव पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया. उसके पिता धंना सिंह ने बताया कि रमनदीप 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2018 में न्यूजीलैंड गया था. वहां एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. 

'शराब पी रहे लोगों से पार्क से जाने के लिए कहा'

बीते दिन उसके एक दोस्त को फोन पर सूचना मिली कि रमनदीप की मौत हो गई है. बताया गया कि पार्क में ड्यूटी करता था. पार्क बंद करके जाने लगा, तभी वहां पर शराब पी रहे दो लोगों से वहां से जाने के लिए कहा. इस पर उन्होंने ने उसका मर्डर कर दिया. 

'सरकार नौजवानों को देश में ही नौकरियां दे'

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. परिवार वाले चाहते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. साथ ही उनकी मांग है कि सरकार नौजवानों को देश में ही नौकरियां दे, जिससे वो विदेशी न जाकर यहीं काम करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement