Advertisement

Punjab: मोबाइल के लिए दो बहनों में हुआ झगड़ा, पिता ने तोड़ दिया एक बेटी का हाथ

फाजिल्का में एक शख्स ने अपनी 10 साल की बेटी को पीट-पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया. आरोपी की पत्नी खुशबू का कहना है कि वो किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहती है. बस उसका पति फिर से ऐसा ना करे. अगर वो जेल चला जाएगा तो हमें कौन खिलाएगा. 

पिता ने 10 साल की बेटी का हाथ तोड़ा पिता ने 10 साल की बेटी का हाथ तोड़ा
सुरेंद्र गोयल
  • फाजिल्का,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

पंजाब के फाजिल्का से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग मासूम बेटी का हाथ तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी की बेटियां मोबाइल देखने के लिए आपस में लड़ रहीं थी. इस बात से गुस्साए पिता ने एक बेटी को कई बार उठाकर जमीन पर पटका. जब मां बेटी को बचाने में आई आरोपी ने उस पर लात और घूंसे मारे. घायल बच्ची आरती को अबोहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. 

Advertisement

आरोपी की पत्नी खुशबू ने बताया कि उसका पति सुरेंद्र मजदूरी करता है. रविवार रात काम से लौटा तो उसने देखा कि बेटियां मोबाइल के लिए झगड़ रही हैं. कुछ देर चुप रहा लेकिन आचानक उसे इतना गुस्सा आया कि उसने बेटी आरती को बुरी तरह जमीन पटकना शुरू कर दिया और उसकी बाजू टूट गई. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पिता ने 10 साल की मासूम का हाथ तोड़ा 

डॉक्टर ने बताया कि मोबाइल के कारण बच्ची को पीटा गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि बाजू फ्रैक्चर आने के बाद प्लास्टर चढ़ा दिया गया. लेकिन बच्चों से मोबाइल की लत छुड़ाने यह कोई तरीका नहीं है. आरोपी की पत्नी खुशबू का कहना है कि वो किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहती है. बस उसका पति फिर से ऐसा ना करे. अगर वो जेल चला जाएगा तो हमें कौन खिलाएगा. 

Advertisement

पत्नी नहीं चाहती कि पति जेल जाए

इस मामले पर थाना सदर के एसएचओ सरदार दविंदर सिंह से फोन पर बताया कि अगर उनके पास कोई शिकायत आएगी तो वह कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement