Advertisement

गुरदासपुर में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

पहाड़ीपुर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे बार-बार ललकारा लेकिन घुसपैठ की कोशिश नहीं रुकने पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की. घुसपैठिया मारा गया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

बीएसएफ ने घुसपैठिये को मारा बीएसएफ ने घुसपैठिये को मारा
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • गुरदासपुर,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया. सुबह 6.20 बजे गुरदासपुर के पहाड़ीपुर में बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया.

यह घुसपैठिया पहाड़ीपुर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के जवानों ने उसे बार-बार ललकारा लेकिन घुसपैठ की कोशिश नहीं रुकने पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिसमें घुसपैठिया मारा गया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में 19 मार्च को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्र रेखा के पास भारतीय ठिकानों पर बिना किसी कारण के गोलीबारी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement