Advertisement

अमृतसर: BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 10 दिन में छठे ड्रोन ने की थी घुसपैठ की नाकाम कोशिश

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. इस दौरान बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद की है, जिसे सीमा पार से भारत में भेजा जा रहा था.

बीएसएफ द्वारा इस ड्रोन को मार गिराया गया बीएसएफ द्वारा इस ड्रोन को मार गिराया गया
कमलजीत संधू
  • अमृतसर,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास नशीले पदार्थों (ड्रग्स) की खेप ले जा रहे एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को बॉर्डर के नजदीक स्थित धनोई खुर्द गांव में ड्रोन की आवाज सुनाई दी. ड्रिल कर रहे जवान तुरंत हरकत में आए और पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर तुरंत मार गिराया.

Advertisement

ड्रोन में थी ड्रग्स

इसके बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और खेतों से एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) बरामद किया गया. इस ड्रोन में संदिग्ध नारकोटिक्स का 01 बैग था, जो तार से बंधा हुआ था और ड्रग्स की खेप ड्रोन के अंदर रखी गई थी.अमृतसर के जिस धनोई खुर्द गांव से यह बरामद किया वह सीमा से सटा हुआ है.

संदिग्ध नशीले पदार्थों की जो खेप बरामद हुई है उसका वजन लगभग - 2.700 किलोग्राम है. इस तरह नशीले पदार्थों को भेजने की पाकिस्तान की एक और कोशिश को बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया.

बीएसएफ का बयान

बीएसएफ के डीआईजी संजय गौड़ ने बताया, '27-28 मई की रात, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी ने अमृतसर जिले के धनोई खुर्द गांव के पास एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस आरटीके 300) को मार गिराया. जवानों ने एक तस्कर को दबोच लिया. मादक पदार्थ (हेरोइन) के तीन पैकेट बरामद किए गए हैं. बीएसएफ ने एक और जगह हेरोइन की खेप बरामद की है. तस्कर से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

लगातार मार गिराए जा रहे हैं ड्रोन

इस महीने यह मारा गया छठा पाकिस्तानी ड्रोन है. 23 मई को ही अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया गया था जिसके नीचे संदिग्ध नशीले पदार्थ की खेप लटकी हुई थी. बीएसएफ के जवानों ने 19 मई यानी शुक्रवार को दो ड्रोन मार गिराए और एक तीसरे को मोर्चे पर रोक लिया था.  इनके अलावा 20 मई को एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था, जिसे अमृतसर सेक्टर के अधिकार क्षेत्र में गोलीबारी कर रोक दिया गया था. उस ड्रोन से 3.3 किलो संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया था, जोकि उसके नीचे लटका हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement