Advertisement

कैलिफोर्निया में पंजाबी परिवार की हत्या से स्तब्ध CM मान, बोले- जांच के लिए दबाव डालें विदेश मंत्री एस जयशंकर

कैलिफोर्निया में पंजाबी परिवार की हत्या से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आक्रोशित हैं. उनकी तरफ से जारी बयान में विदेश मंत्री एस जयशंकर से जांच के लिए दबाव डालने की अपील की गई है. उन्होंने अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया है.

सीएम भगवंत मान (पीटीआई) सीएम भगवंत मान (पीटीआई)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

कैलिफोर्निया में पंजाबी परिवार की बेरहमी से हुई हत्या ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस घटना से आक्रोशित हैं. उनकी तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले में जांच के लिए दबाव डालने की अपील की गई है. जारी बयान में मान ने साफ कहा है कि कैलिफोर्निया की घटना ने एक बार फिर अमेरिका में पंजाबियों की सुरक्षा का मुद्दा उठा दिया है.

Advertisement

कैलिफोर्निया हत्या से आक्रोशित सीएम मान

जारी बयान में सीएम भगवंत मान ने कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के होशियारपुर जिले के हरसी गांव के साथ संबधित पंजाबी परिवार का कैलिफोर्निया में कत्ल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मिलीं रिपोर्टों अनुसार परिवार को पहले अगवा किया गया और बाद में बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया. मृतकों की पहचान जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अमनदीप सिंह और आठ महीने की बच्ची रूही के तौर पर हुई है. 

मान ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसने हर किसी ख़ास कर विश्व भर में बसते पंजाबियों को झकझोर कर रख दिया है. हम केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की दखल की मांग करते हैं. वे इस मामले में जांच के लिए संयुक्त राज्य की फेडरल सरकार पर जांच के लिए दबाव बनाएं. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि विदेशों में बसते पंजाबियों में सुरक्षा की भावना पैदा करना समय की ज़रूरत है. भारत सरकार को अमरिका में रह रहे पंजाबियों की सुरक्षा का मुद्दा जरूर उठाना चाहिए.

Advertisement

मामला क्या है?

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव के रहने वाले जसदीप सिंह अपनी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और भाई अमनदीप सिंह के साथ अमेरिका में रह रहे थे. परिवार का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस था. परिवार के चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से अगवा किया गया था. बाद में उनकी हत्या की बात सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement