Advertisement

पंजाब के आनंदपुर साहिब में कनाडा के युवक की पीट-पीटकर हत्या, निहंग के वेश में था मृतक

पंजाब के आनंदपुर साहिब में एक कनाडाई युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो कनाडा का रहने वाला था. इसी साल फरवरी में वह भारत लौटा था. प्रदीप निहंग के वेश में था. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह निहंगों के किसी भी ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं था.

प्रदीप सिंह (फाइल फोटो) प्रदीप सिंह (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 08 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST

पंजाब में रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कनाडा के निवासी एक युवक की भीड़ ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसने जोर से म्यूजिक न बजाने के लिए कहा था.

मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, उसके पास कनाडा की PR मिली है. यानी प्रदीप कनाडा का रहने वाला था. इसी साल फरवरी में वह भारत लौटा था. उसकी मां बलविंदर कौर ने बताया कि प्रदीप और उसकी बहन कनाडा में रह रहे थे, जहां वह टैटू बनाना सीख रहा था. प्रदीप बलविंदर कौर का इकलौता बेटा था.

Advertisement

रूपनगर के SSP विवेक शील सोनी के मुताबिक घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे की है, जब आरोपी निरंजन सिंह अन्य लोगों के साथ एक गाड़ी में घूम रहा था. आनंदपुर साहिब पुलिस अधिकारियों का कहना है कि झगड़े की सूचना मिलते ही एसएचओ आनंदपुर साहिब मौके पर पहुंचे.

एसएसपी रूपनगर ने बताया कि पीड़ित बेहोशी की हालत में था. उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक निहंग के वेश में था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह किसी भी निहंग समूह से जुड़ा नहीं था. पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.

डीएसओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अचानक उकसावे का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि पीड़ित और आरोपी के बीच कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि युवक को कुछ लोग पत्थर से मार रहे हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह रोड रेज का मामला तो नहीं है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि आनंदपुर साहिब इलाके में लगभग 3,500 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. यहां निगरानी के लिए 110 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने के लिए मामले की जांच की जा रही है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement