Advertisement

सोनिया, मुलायम, महेश भट्ट संग अरूसा की फोटो शेयर कर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- सब ISI से जुड़े हैं क्या?

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक पत्रकार अरूसा आलम से दोस्ती को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि अरूसा के आईएसआई से संबंध हैं. ऐसे में अमरिंदर ने कई हस्तियों के साथ अरूसा की फोटो शेयर कर कहा है कि क्या इन सब के आईएसआई से संबंध हैं?

Captain Amarinder Singh Captain Amarinder Singh
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • कैप्टन ने शेयर की भारतीय हस्तियों के साथ अरुसा की फोटो
  • अरूसा आलम से कैप्टन अमरिंदर की दोस्ती पर उठ रहे सवाल

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम को लेकर उठाए जा रहे सवालों और आईएसआई के साथ उनके संबंधों को लेकर अपने फेसबुक पेज पर कई बड़े नेताओं और भारतीय हस्तियों के साथ अरूसा आलम की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने अरूसा आलम का विरोध करने वाले लोगों से पूछा है कि क्या इन सब लोगों के आईएसआई के साथ संबंध हैं?

Advertisement

अमरिंदर ने जिन लोगों के साथ अरूसा की तस्वीरें शेयर की हैं उनमें, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज, एक्टर दिलीप कुमार, एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह समेत कई जाने माने लोग हैं.

सोनिया गांधी संग अरूसा आलम और डेलिगेशन के अन्य लोग

तस्वीरों को शेयर करते हुए अमरिंदर सिंह ने लिखा कि लोगों को कुछ कहने से पहले सोचना चाहिए.

Aroosa Alam with Sushma Swaraj

'बस चले तो अरूसा को फिर भारत बुलाऊं' 

कैप्टन ने अपनी पोस्ट में कहा है कि फिलहाल पाकिस्तान से आने वाले लोगों को मिलने वाले वीजा बंद है नहीं तो वो अरूसा आलम को एक बार फिर भारत में इनवाइट करते. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने हाल ने अमरिंदर के खिलाफ जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
Aroosa Alam with Mahesh Bhatt

'पंजाब पुलिस की डीजीपी थीं अरूसा'

कांग्रेस नेता नवोजत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि अमरिंदर के रहते अरूसा की मर्जी के बिना पंजाब में कोई भी व्यक्ति मंत्री नहीं बनता था. इतना ही नहीं एसएचओ, एसपी की पोस्टिंग भी अरूसा के कहने से ही होती थी.

अमरिंदर सिंह ने पोस्ट की कई फोटोज

कौर ने सीधे आरोप लगाया था कि कैप्टन सरकार में अरूसा पंजाब पुलिस की डीजीपी थीं. वहीं कौर से पहले राज्य के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र और  पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के आपसे में कनेक्शन है और इसकी जांच होनी चाहिए.

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके अमरिंदर अब कांग्रेस से अलग हो गए हैं. साथ ही उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान भी कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement