Advertisement

पंजाब का असली कैप्टन कौन? सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद CM अमरिंदर का पहला इंटरव्यू

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आजतक के साथ अपने पहले इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. दोनों मिलकर साथ चलेंगे. सबको मिलकर काम करना होगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI) कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • 'दोनों मिलकर साथ चलेंगे, सबको मिलकर काम करना होगा'
  • 'चुनाव के लिए मिलकर काम करना होगा. यही एक तरीका है'
  • हमने जो मैनिफेस्टो बनाया था 93 फीसदी पूराः CM कैप्टन

पंजाब में लंबे समय से चले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चले विवाद के खात्मे के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन ने पहला इंटरव्यू देते हुए कहा कि पार्टी अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे. पंजाब आलाकमान ने पिछले दिनों लंबी बातचीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आजतक के साथ अपने पहले इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. दोनों मिलकर साथ चलेंगे. सबको मिलकर काम करना होगा.

पंजाब में असली कैप्टन कौन है, के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ कन्फ्यूजन है. पिछले 4 साल तक सुनील जाखड़ रहे अध्यक्ष. उनका और मेरे साथ किसी तरह को लेकर विवाद नहीं था. अब नया अध्यक्ष आने के बाद इस तरह की बात क्यों सामने आने लग गई. ऐसी बात आनी नहीं चाहिए. कुल मिलाकर हम साथ काम कर रहे हैं.

मिलकर काम करना होगाः कैप्टन

उन्होंने कहा कि पहले जब मैं अध्यक्ष बना तब अकाली की सरकार रही. 3 बार जब भी अध्यक्ष बना हम विपक्ष में रहे. मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई बात नहीं होनी चाहिए हमारी सरकार के साथ. इस बार सरकार भी उनकी और पार्टी भी उनकी. हमें मिलकर काम करना चाहिए. चुनाव को लेकर कैप्टन ने कहा कि चुनाव के लिए मिलकर काम करना होगा. यही एक तरीका है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- पंजाबः अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू और कैप्टन में पहली मुलाकात, कैबिनेट फेरबदल को लेकर बनेगी बात?

आगे पंजाब राजनीति के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा. आज हमारी स्थिति अच्छी है. चुनाव में कुछ महीने रह गए हैं. पार्टी अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे. हमारा काम और कुछ है. हमारा काम लोगों की समस्याओं को दूर करना है. जबकि उनका काम राजनीतिक स्तर पर पार्टी को आगे बढ़ाना होगा.

हमारा 93 फीसदी वादा पूराः कैप्टन

आगामी चुनाव को लेकर कैप्टन ने कहा कि पंजाब के लिए विकास का काम हुआ है. बहुत काम करना होगा. हमने जो मैनिफेस्टो बनाया था उसमें 93 फीसदी पूरा हो चुका है. और अब 95 फीसदी से ऊपर चले जाएंगे. 5 फीसदी तो जो रहते हैं वो जीएसटी की वजह से हैं क्योंकि जो मैनिफेस्टो बनाई थी तब यह जीएसटी नहीं थी. हमने चुनावी वादे निभाए हैं.

इससे पहले पंजाब में बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मुलाकात हुई. सिद्धू के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दोनों के बीच ये पहली आधिकारिक मुलाकात थी. सिद्धू और कैप्टन के बीच मुलाकात चंडीगढ़ स्थित सीएम ऑफिस में हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement