Advertisement

पंजाब कांग्रेस में बवाल के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बदला ट्विटर बायो, अगले कदम पर सस्पेंस कायम

पंजाब के पूर्व सीएम ने गुरुवार को अपना ट्विटर बायो में बदलाव किया, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 

Captain Amarinder Singh Captain Amarinder Singh
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में बवाल
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपना ट्विटर बायो बदला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद से ही कांग्रेस में बवाल मचा हुआ है. माना जा रहा था कि कैप्टन के इस्तीफे के बाद हालात सुधर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर अपना बायो भी चेंज कर लिया है. 

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने नए बायो को अपडेट करते हुए लिखा है, ''आर्मी वैटरन, पूर्व पंजाब चीफ मिनिस्टर और राज्य की सेवा करना जारी.'' पंजाब के पूर्व सीएम ने गुरुवार को अपना ट्विटर बायो में बदलाव किया, जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. 

Advertisement

हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. हालांकि, वह कांग्रेस भी छोड़ देंगे. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भविष्य को लेकर क्या रणनीति बनाई है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, ''अभी तक तो मैं कांग्रेस में हूं, लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं. मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए.''

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर बायो में किया बदलाव

दिल्ली में कपूरथला हाउस खाली करने आए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है. कैप्टन की इन दोनों मुलाकातों के बाद पंजाब कांग्रेस का विवाद और बढ़ गया है. दरअसल, कैप्टन अमरिंदर से इस्तीफा दिलवाकर कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू का कद पार्टी में बढ़ा दिया था, लेकिन पिछले दिनों सिद्धू ने भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement

अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से नवजोत सिद्धू के इस्तीफे पर भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस कदम पर सिद्धू की आलोचना की थी और इसे सरासर नाटक कहा था. सिंह ने कहा कि उनके इस्तीफे ने साबित कर दिया है कि क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू एक अस्थिर व्यक्ति हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement