Advertisement

कैप्टन अमरिंदर ने कहा- पंजाब में ओपन डिबेट करें अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में जहरीले स्मॉग और प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर अमरिंदर ने कहा कि धान की पराली जलाना किसान की मजबूरी है. सरकार न्यूनतम सपोर्ट प्राइज (एमएसपी) नहीं देती.

कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह
अंजलि कर्मकार/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल मुझसे डिबेट क्यों नहीं करते? वो फोर्ड फाउंडेशन से फंड लेते हैं, जिसके पीछे सीआईए है. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं, तो आएं और ओपन डिबेट करें.'

Advertisement

दिल्ली में जहरीले स्मॉग और प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर अमरिंदर ने कहा कि धान की पराली जलाना किसान की मजबूरी है. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं देती.

अभी तक लागू नहीं हुई स्वामीनाथन रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर पाई है. किसान की पैदावार का खर्च बढ़ता जा रहा है. अब धान के तुरंत बाद गेंहू की बिजाई करनी पड़ती है. समय कम होता है. ऐसे में किसान करे तो क्या करे. उसे मजबूरन धान की पराली जलानी पड़ती है.

वन रैंक वन पेंशन पर केंद्र को घेरा
वन रैंक वन पेंशन पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना वादा नहीं पूरा किया है. फौजियों के साथ धोखा हो रहा है. वहीं, एनडीटीवी इंडिया के प्रसारण पर एक दिन के लिए रोक लगाए जाने पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सरकार प्रेस की आजादी खत्म कर रही है. अगर ये बैन नहीं हटा, तो वह खुद राजभवन के सामने धरना देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement