Advertisement

चंडीगढ़ मेयर चुनाव की नई तारीख तय, हाईकोर्ट के आदेश के बाद फ्रेश नोटिफिकेशन जारी

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव 30 जनवरी को होंगे. 24 जनवरी की तारीख को रद्द कर दिया गया था. आम आदमी पार्टी ने याचिका दी थी, जिसके आधार पर चुनाव की नई तारीख तय की गई है.

चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को होंगे चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को होंगे
कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:56 AM IST

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 30 जनवरी को होगा. ये नई तारीख पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सोमवार को दिए गए फैसले के बाद आई है, जिसमें पहले निर्धारित 24 जनवरी की तारीख को रद्द कर दिया गया था. हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और विकास सूरी की बेंच ने स्थानीय प्रशासन को हिदायत दी कि वे मेयर चुनाव की नई अधिसूचना 29 जनवरी के बाद के लिए जारी करें.

Advertisement

इस बदलाव के संबंध में उपायुक्त (डीसी) निशांत यादव ने नई नोटिफिकेशन जारी की है. नई अधिसूचना के मुताबिक, अब नॉमिनेशन प्रक्रिया दोबारा से शुरू होगी. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा, 14 फरवरी को चंडीगढ़ में हो सकती है मीटिंग

आप के मेयर की याचिका पर कोर्ट का फैसला

हाईकोर्ट का निर्देश आम आदमी पार्टी के पार्षद और वर्तमान चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार धालोर द्वारा द्वारा दायर याचिका के बाद आया है. धालोर ने मेयर चुनाव फरवरी में कराने की मांग की थी ताकि वे अपने एक साल का कार्यकाल पूरा कर सकें. उन्होंने यह भी मांग की थी कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं. इसके अलावा, याचिका में वोटिंग प्रक्रिया को गुप्त मतपत्र के बजाय हाथों के उठाकर कराने की भी मांग की गई थी.

Advertisement

वोटों से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद शुरू हुआ था विवाद

धालोर के वकील फेरी सोफत ने बताया कि चूंकि 24 जनवरी को चुनाव होते, तो उनका कार्यकाल एक वर्ष से कम हो जाता. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 20 फरवरी को धालोर को मेयर के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसमें जनवरी 2024 में हुए चुनाव के परिणाम को रद्द करते हुए बीजेपी उम्मीदवार की जीत को निरस्त कर दिया गया था. तब तत्कालीन पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह पर मेयर चुनाव में वोटों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था.

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम में मारपीट, पार्षदों में हाथापाई... वोट चोर कहने पर भड़के अनिल मसीह

हाईकोर्ट के फैसले के बाद, चंडीगढ़ प्रशासन ने 7 जनवरी को मेयर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर के पदों के लिए 24 जनवरी को चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की थी, जिसकी नामांकन की आखिरी 20 जनवरी थी. अब नई अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement