Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव नतीजे: BJP को झटका, मेयर को AAP कैंडिडेट ने हराया

Chandigarh MC Election Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. वहां बीजेपी के मौजूदा मेयर को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने हरा दिया है.

अपने उम्मीदवार की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • चंडीगढ़ निगम चुनाव नतीजों में बीजेपी को झटका
  • बीजेपी के मेयर को AAP उम्मीदवार ने हराया

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh mc election result) में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के बीजेपी पार्टी के मेयर को हराया. वार्ड नंबर 17 से 828 वोटों से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को हरा दिया है.

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वह निगम में मौजूद बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है. इतना ही नहीं AAP के उम्मीदवार ने बीजेपी के मौजूदा मेयर को भी हरा दिया है.

Advertisement

नतीजों की ताजा अपडेट्स के लिए क्लिक करें

मिली जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के बीजेपी पार्टी के मेयर को हरा दिया है. वार्ड नंबर 17 से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को हरा दिया है. दमनप्रीत ने 828 वोटों से यह सीट जीत ली.

इसके अलावा वार्ड नंबर 21 से आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह ने भाजपा के देवेश मोदगिल को 939 वोटों से हराया है. देवेश मोदगिल चंडीगढ़ शहर के पूर्व मेयर और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं.

चंडीगढ़ में हैं कुल 35 वार्ड

साल 2016 में चंडीगढ़ में कुल 26 वार्ड थे, जिनको बढ़ाकर अब 35 किया गया है. साल 2016 में बीजेपी-SAD (अकाली दल) के गठबंधन ने 26 वार्ड में से 20 में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ चार सीट आई थी, बाकी एक सीट अकाली और दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थीं.

Advertisement

(ललित शर्मा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement