चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनावों में दिलचस्प नतीजे आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. कांग्रेस को 29.98% वोट मिले हैं, जबकि सबसे ज्यादा सीट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत 27.07% है. भाजपा का मत प्रतिशत दूसरे नंबर पर 29.03% तो वहीं पार्टी ने सीटें भी दूसरे नंबर की जीती हैं. हालांकि पिछले चुनावों में भाजपा को 26 में 21 सीटें मिली थीं और अब की बार परिसीमन के बाद 35 सीटों में से भाजपा महज 12 सीटें जीत पाई है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस चुनावों में दिलचस्प नतीजे आए हैं. कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया है. कांग्रेस को 29.98% वोट मिले हैं, जबकि सबसे ज्यादा सीट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत 27.07% है. भाजपा का मत प्रतिशत दूसरे नंबर पर 29.03% तो वहीं पार्टी ने सीटें भी दूसरे नंबर की जीती हैं. हालांकि पिछले चुनावों में भाजपा को 26 में 21 सीटें मिली थीं और अब की बार परिसीमन के बाद 35 सीटों में से भाजपा महज 12 सीटें जीत पाई है. (फोटो- पंकज जैन)
बात अगर वोट शेयर की करें तो कांग्रेस पहले नंबर पर है. वोट शेयर के मुताबिक, AAP को 27.26 फीसदी, बीजेपी को 28.96 फीसदी और कांग्रेस को लगभग 30 (29.98 फीसदी) वोट मिले हैं. इसी के साथ इस बार कांग्रेस ने 8 सीटें जीती हैं, जबकि 2016 के निगम चुनाव में उसे चार सीटें मिली थीं. हालांकि, तब निगम में 35 की जगह 26 ही सीटें हुआ करती थीं.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है.चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है. AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.'
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है, वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है. 8 वार्ड में जीत दर्ज कर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. वहीं अकाली दल को सिर्फ 1 सीट मिली. अकाली दल बीजेपी से अलग हो चुका है, इस चुनाव में भी अकाली दल अकेले उतरा था. वहीं AAP ने पहली बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में हिस्सा लिया था.
AAP - 14
BJP - 12
कांग्रेस - 8
अकाली दल - 1
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों से आम आदमी पार्टी उत्साहित है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज दोपहर चंडीगढ़ जाएंगे. सिसोदिया 3:30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय जाएंगे. वह नगर निगम चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों का स्वागत और अभिनंदन करेंगे. (इनपुट - पंकज जैन)
चंडीगढ़ नगर निगम के ताजा नतीजों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 13 सीट जीत चुकी है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
AAP - 14
BJP - 10
कांग्रेस - 6
अकाली दल - 1
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अबतक आम आदमी पार्टी आगे दिख रही है.
वार्ड 1 आम आदमी पार्टी जसविंदर कौर
वार्ड 5 कांग्रेस दर्शना देवी
वार्ड 9 भाजपा विमला दुबे
वार्ड-13 कांग्रेस सचिन गालव
वार्ड 17 आम आदमी पार्टी दमनप्रीत सिंह
वार्ड 21 आम आदमी पार्टी जसबीर सिंह
वार्ड 25 आम आदमी पार्टी योगेश ढींगरा
वार्ड 33 भाजपा कंवरजीत सिंह
वार्ड 15 से आम आदमी पार्टी रामचंद्र यादव
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में AAP की बढ़त पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुशी जाहिर की है. वह बोले कि आम पहली बार इस चुनाव में उतरी थी. मौजूदा रुझानों के हिसाब से पता चलता है कि चंडीगढ़ की जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया है. मैं सभी वोटर्स, पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करता हूं.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में कड़ा मुकाबला जारी है. आम आदमी पार्टी कुल 35 में से 8 वार्ड पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं 2 पर आगे है. बीजेपी 5 वार्ड जीत चुकी है, वहीं 1 पर आगे है. कांग्रेस ने चार पर जीत दर्ज कर ली है. अकाली दल ने अबतक सिर्फ एक वार्ड जीता है. (इनपुट - ललित शर्मा)
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अबतक आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. वह 6 वार्ड में जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी दूसरे नंबर पर है.
AAP - 6
BJP - 5
कांग्रेस - 2
अकाली - 1
अबतक के रुझानों को देखा जाए तो आम आदमी पार्टी आगे है. कुल 15 रुझानों में से आप को 7 सीटों पर आगे दिखाया गया है. कुछ सीटों के नतीजे आ भी चुके हैं.
आप 7
कांग्रेस 4
बीजेपी 4
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 2 से भाजपा के महेशइंद्र सिंह सिद्धू जीते. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लक्की को मात्र 11 वोट से हराया.
अबतक 17 , 21, 25, 1 से आम आदमी पार्टी जीती.
वार्ड नंबर 5 और 13 से कांग्रेस जीती.
वार्ड नंबर 9 से बीजेपी की जीत.
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस की उम्मीदवार दर्शना जीतीं, उन्होंने भाजपा की नीतिका गुप्ता को 2737 मतों से हराया.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने चंडीगढ़ के बीजेपी पार्टी के मेयर को हराया. वार्ड नंबर 17 से 828 वोटों से आम आदमी पार्टी के दमनप्रीत ने मेयर रविकांत को हरा दिया है.
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. इसमें AAP उम्मीदवार जसविंदर कौर ने करीब एक हजार वोटों से जीत दर्ज की है. वह वार्ड नंबर एक से चुनाव लड़ी थीं. (इनपुट - ललित शर्मा)
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के रुझान वाले शुरू हो चुके हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी और बीजेपी में टक्कर है.
आप- 4
कांग्रेस- 2
बीजेपी- 4
(इनपुट - मनजीत सहगल)
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के सचिन गालव ने आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ के सह-प्रभारी चंद्रमुखी शर्मा को हरा दिया है. सचिन ने 285 वोटों से जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी अपनी इस सीट को पक्की मानकर चल रही थी. ये बड़ा झटका है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वोटों की गिनती सुबह 9 बजे शुरू हुई है. दोपहर एक बजे के आसपास चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
साल 2016 में बीजेपी-SAD (अकाली दल) के गठबंधन ने 26 वार्ड में से 20 में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस के हाथ चार सीट आई थी, बाकी एक सीट अकाली और दूसरी निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थीं.
इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, AAP और अकाली दल + बीएसपी के गठबंधन में चौतरफा मुकाबला है. आम आदमी पार्टी पहली बार नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रही है. वहीं अकाली दल बीजेपी से अलग होकर BSP संग गठबंधन कर मैदान में है.
नगर निगम चुनाव में इस बार 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. कुल 6 लाख 33 हजार 475 वोटर्स ने वोट डाला था. जो कि पिछले चुनाव से थोड़ा ज्यादा है. 2016 के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 59.5 था. जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 16 में सबसे ज्यादा (72.81 फीसदी) वोटिंग हुई थी. वहीं वार्ड नंबर 23 में सबसे कम (42.66 फीसदी) वोटिंग हुई थी. साल 2016 में चंडीगढ़ में कुल 26 वार्ड थे, जिनको बढ़ाकर अब 35 किया गया है.