Advertisement

पंजाबः SAD ने मॉनसून सत्र का किया बहिष्कार, AAP विधायकों को सदन में नहीं मिला प्रवेश

एसएडी नेताओं ने कहा कि वे अवैध शराब और अन्य माफिया की ओर से सरकारी खजाने को पहुंचाए गए 5900 करोड़ रुपये के नुकसान जैसे मसलों को उठाना चाहते थे, लेकिन सरकार इन पर पर्दा डाल रही है.

एसएडी ने सरकार पर गंभीर मसलों को लेकर चर्चा से भागने का लगाया आरोप (फाइल फोटो) एसएडी ने सरकार पर गंभीर मसलों को लेकर चर्चा से भागने का लगाया आरोप (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • एक दिन का मॉनसून सत्र शुरू
  • 29 विधायक कोरोना पॉजिटिव
  • चर्चा से भाग रही सरकारः एसएडी

कोरोना वायरस की महामारी के बीच पंजाब विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ. एक दिन के सत्र का विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने बहिष्कार किया. वहीं, आम आदमी पार्टी (एएपी) के विधायकों को सदन में प्रवेश करने से रोक दिया गया. AAP विधायक विरोध जताने के लिए पीपीई किट में पहुंचे थे. एएपी विधायकों को सदन में प्रवेश से रोक दिया गया.

Advertisement

सदन में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलने के बाद विधायक विधानसभा परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. AAP ने भी मॉनसून सत्र को 15 दिन तक बढ़ाए जाने की मांग की थी. एसएडी ने भी विधानसभा सत्र के लिए समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी. एसएडी ने आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की आड़ में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है.

आरक्षण: 'कोटा के अंदर कोटा' पर फिर छिड़ी बहस, जानें पूरा मामला

एसएडी नेताओं ने कहा कि वे अवैध शराब और अन्य माफिया की ओर से सरकारी खजाने को पहुंचाए गए 5900 करोड़ रुपये के नुकसान जैसे मसलों को उठाना चाहते थे, लेकिन सरकार इन पर पर्दा डाल रही है. गौरतलब है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा में चार विधेयक पेश किए जाने हैं. जिनमें रेगुलेशन ऑफ प्राइवेट क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट, कोरोना महामारी के कारण कैदियों की रिहाई, और इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट्स एंड कांट्रैक्ट लेबर खास हैं.

Advertisement

बता दें कि कोरोना के साए में पंजाब विधानसभा का एक दिन का मॉनसून सत्र बुलाया गया है. पंजाब के कुल 117 विधायकों में से लगभग एक तिहाई विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इनमें से 29 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, सात विधायक पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये विधायक अब ठीक भी हो चुके हैं. 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विधानसभा अध्यक्ष ने पॉजिटिव पाए गए विधायकों के संपर्क में आने वाले विधायकों से अपील की थी कि वे विधानसभा में न आएं. जिन 29 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें AAP के भी तीन विधायक शामिल हैं. इन विधायकों ने आप विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लिया था. इसके बावजूद एएपी के कई विधायक विधानसभा पहुंच गए. हालांकि, उनको परिसर के भीतर घुसने की इजाजत नहीं दी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement