
पंजाब में पिछले दिनों हुए सियासी बदलाव के बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है. शपथ लेने के बाद से ही चन्नी काम करने में लग गए हैं. हालांकि, बीच-बीच में मुख्यमंत्री का हल्का-फुल्का अंदाज भी लोगों के सामने आता रहता है. जहां कुछ दिन पहले वह शायर राहत इंदौरी का शेर गुनगुनाते हुए नजर आए थे, तो गुरुवार को वह युवकों के साथ भांगड़ा करते दिखाई दिए.
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सीएम की शपथ लेने के बाद पहली बार कपूरथला स्थित पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इसी दौरान, वह यूनिवर्सिटी में युवकों के साथ भांगड़ा करते हुए दिखे. कार्यक्रम में लोगों ने चन्नी के साथ जमकर डांस किया.
इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह बुधवार को अमृतसर पहुंचे थे. यहां उनके साथ तमाम कांग्रेस नेताओं के अलावा, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजेात सिंह सिद्धू भी मौजूद थे. चन्नी ने सिद्धू के साथ बैठकर एक शायरी भी सुनाई, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
चरणजीत सिंह चन्नी ने हाथ में चाय का गिलास लेते हुए जो शायरी सुनाई वह यह थी. चलते फिरते हुए मेहताब दिखाएंगे तुम्हें, हमसे मिलना कभी यह पंजाब दिखाएंगे तुम्हें. दरअसल, यह शायरी मशहूर शायर रहे राहत इंदौरी की है, जिनका निधन पिछले साल हुआ था. बता दें कि चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कमान सौंपी गई है.
नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह में लंबे समय तक चली तकरार के बाद पिछले दिनों अमरिंदर ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने सिद्धू पर जमकर हमला बोला और उनके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा के साथ संबंध होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, कैप्टन अमरिंदर लगातार कांग्रेस आलाकमान पर भी हमला बोल रहे हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को अनुभवहीन तक बता दिया था.