Advertisement

'सिद्धू हमारे प्रेसिडेंट हैं, वो जो भी कहते हैं उसमें क्या हर्ज...', सीएम चन्नी ने आजतक से की 'मन की बात'

सीएम चन्नी ने पंजाब की आर्थिक हालत और ऋण कर्ज लेने को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम चन्नी ने कहा कि मैं इकोनॉमिकस का स्टूडेंट रहा हूं. अर्थव्यवस्था को समझता हूं. मैंने लोगों को सस्ती बिजली दी, महंगे कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए.

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो) पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • चंडीगढ़,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • चरणजीत सिंह चन्नी ने की आजतक से खास बातचीत
  • केंद्र पर भी साधा निशाना

पंजाब की राजनीति में मची उथल पुथल और नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कांग्रेस में काफी हलचल रही. इसी बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आजतक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने राज्य की राजनीति से लेकर पार्टी के विचार और सिद्धू को लेकर बात की. हाल ही में देखा जा रहा था कि सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. ऐसे में आजतक के साथ बातचीत में चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू उनके पार्टी के प्रेसिडेंट हैं. वह जो भी कहते हैं उसमें क्या हर्ज है. उनकी बात मानने में मुझको कोई दिक्कत नहीं है. अगर वह मेरे से बात करने से पहले मीडिया में जाते हैं, तब भी कोई ऐतराज नहीं है. 

Advertisement

सीएम चन्नी ने पंजाब की आर्थिक हालत और ऋण कर्ज लेने को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम चन्नी ने कहा कि मैं इकोनॉमिकस का स्टूडेंट रहा हूं. अर्थव्यवस्था को समझता हूं. मैंने लोगों को सस्ती बिजली दी, महंगे कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए. चन्नी ने कहा कि मेरे पास समय कम है, लेकिन मैं ज्यादा से ज्यादा काम करने की कोशिश करता हूं. लेकिन मैं दिन-रात लगकर लोगों के काम करूंगा. लोगों के हित के लिए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों को बदनाम करने की रणनीति छोड़ देनी चाहिए. पार्टी सुप्रीम है. पार्टी जो कहेगी, मैं करूंगा मैं आम आदमी के हित की बात करता हूं. उनके हित के लिए काम कर रहा हूं. पंजाब मेरे लिए सर्वोपरि है.

अगली बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर चन्नी का कहना है कि जनता तय करेगी कि कौन अगला मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. पार्टी ने मुझको बनाया है. आगे भी पार्टी और जनता तय करेगी. मैं इस बारे में सोचता नहीं हूं.  सीएम ने कहा कि मैं सिर्फ आम आदमी के लोगों के काम करने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है लोगों की उनकी समस्याएं जानता हूं. इसलिए मैं लोगों के बीच रहकर काम करने की कोशिश करना. मैं मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं मैं आम आदमी के नाते काम कर रहा हूं.

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर के बारे में चन्नी का कहना है कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए गुरु का पर्व है. मैं भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिला था मैंने भी उनको निवेदन किया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में कहा कि साढ़े 4 साल में वह किसी से मिलते नहीं थे, इसलिए आज वह यहां पर नहीं है. उनको हटाया गया. साढ़े 4 साल में उन्होंने लोगों का काम नहीं किया, इसलिए वह पार्टी में नहीं है. चन्नी ने कहा कि कैप्टन सिद्धू के ऊपर जो भी आरोप लगाते हैं उसमें कोई दम नहीं है क्योंकि वह हमारी पार्टी में नहीं है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement