Advertisement

अमृतसर: स्वर्ण मंदिर के पास धमाके से दहशत, स्वीट शॉप की चिमनी फटने से हुआ ब्लास्ट

पंजाब के अमृतसर स्थित एक स्वीट शॉप में चिमनी ब्लास्ट हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस के मुताबिक यह महज एक हादसा है. गोल्डन टेंपल के नजदीक धमाका होने से एक बार श्रद्धालु भी डर गए थे.

धमाके के बाद की एक तस्वीर धमाके के बाद की एक तस्वीर
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

पंजाब के अमृतसर में शनिवार शाम को एक जोरदार धमाका हुआ. अमृतसर के गोल्डन टेम्पल के पास बनी हेरिटेज स्ट्रीट के नजदीक स्थित एक स्वीट शॉप में चिमनी की वजह से यह धमाका हुआ, जिसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालु घबरा गए. जिस जगह यह धमाका हुआ वहां से गोल्डन टेंपल महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है. खबर के मुताबिक, धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि कंकर उछलकर श्रद्धालुओं पर आ गिरे और कुछ घरों की खिड़किया भी टूट गईं. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है और जांच जारी है.

Advertisement

चिमनी की वजह से हुआ ब्लास्ट

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह धमाका एक स्वीट शॉप की चिमनी में हुआ था.इसे लेकर अमृतसर पुलिस ने एक ट्वीट किया है और लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है.धमाके में किसी किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है, महज हादसा है.

पुलिस का ट्वीट

पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'अमृतसर ब्लास्ट से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, हालात काबू में हैं. घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. लोगों से आग्रह है कि वो शांति और सौहार्द बनाए रखें. सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले तथ्यों की जांच कर लें.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement