Advertisement

पंजाब में बाढ़ से फसलों को नुकसान, सीएम अमरिंदर ने किया हवाई सर्वे

देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाई हुई है. तेज बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं पंजाब को भी बारिश के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश पंजाब में 90000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा चुकी है.सबसे ज्यादा नुकसान बठिंडा में हुआ है.

पंजाब में बाढ़ से फसलों को नुकसान (Courtesy- PTI) पंजाब में बाढ़ से फसलों को नुकसान (Courtesy- PTI)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश ने तबाही मचाई हुई है. तेज बारिश के कारण कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं पंजाब के किसानों को भी बारिश के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सूबे में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के घरों, दफ्तरों और स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया.

जलभराव के कारण कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई. इसके अलावा खेतों और गांवों को जाने वाले रास्ते भी घुटने तक गहरे पानी में डूब गए. बारिश पंजाब में 90,000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा चुकी है. पंजाब में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान बठिंडा में हुआ है.

Advertisement

बठिंडा पर 28,000 एकड़ से अधिक की फ़सल को नुकसान पहुंचा है. वहीं संगरूर में 21,775 एकड़ से अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पंजाब के पटियाला और संगरूर के इलाकों का हवाई सर्वे किया.

पंजाब के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश और बाढ़ के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement