Advertisement

CM केजरीवाल और भगवंत मान ने किया गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का शिलान्यास, दी 25 करोड़ की पहली किश्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का शिलान्यास किया है. उन्होंने अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ रुपए की पहली किश्त का चेक भी प्रबंधन को सौंपा है. केजरीवाल ने यहां डेरा सचखंड बलान में कार्यक्रम को संबोधित किया और मान सरकार की योजनाएं गिनाईं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का शिलान्यास किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का शिलान्यास किया.
aajtak.in
  • जालंधर,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब के जालंधर पहुंचे. यहां उन्होंने डेरा सचखंड बल्लां में गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में पंजाब CM सरदार भगवंत मान ने भी हिस्सा लिया. केजरीवाल ने अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ का चेक भेंट किया. इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पंजाब के माहौल में शांति बनाए रखने की अपील की है. 

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आप सबके बच्चों को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने की जिम्मेदारी हमारी है. हमें राजनीति और भ्रष्टाचार करना नहीं आता है. दिल्ली में पांच साल शानदार स्कूल बनाए गए. पंजाब में भी पांच साल अच्छे और शानदार स्कूल बना दिए जाएंगे. दिल्ली में अच्छे अस्पताल बनाए हैं. एयर कंडीशन अस्पताल बनाए हैं. दवाएं और टेस्ट मुफ्त होते हैं. इलाज अच्छा होता है. पंजाब में भी सरकारी अस्पतालों को बेहतरीन बनाएंगे. भगवंत मान ने भी अस्पतालों को लेकर काम शुरू कर दिया है. पंजाब में एक साल में 550 मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए गए हैं. यहां दिल्ली से दस गुना स्पीड में काम हो रहा है. सीएम मान 24 घंटे काम कर रहे हैं.

'पंजाब में शांति देखने को मिल रही है'

केजरीवाल ने कहा- पिछले दिनों देखने को मिला है कि कुछ लोगों ने पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है. हमें माहौल खराब नहीं करने देना है. हम कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हटेंगे. पंजाब के अंदर शांति व्यवस्था के लिए कठोर निर्णय लिए हैं. बिना गोली और खूनखराबा के पंजाब में शांति देखने को मिल रही है और माहौल खराब की कोशिश करने वाले दुम दबा कर भागते फिर रहे हैं. पंजाब में नशा तस्कर भी दुम दबाकर भाग रहे हैं. पंजाब के लोगों को नशा बेचने वालों को भगाना है और जेल में डलवाना है. पंजाब में सालभर में गैंगस्टर और अपराधियों को जेल में डाला जा रहा है.

Advertisement

'बच्चों के हाथ में नौकरियां देना हैं'

अरविंद केजरीवाल का कहना था कि हमें बच्चों के हाथ में नौकरियां, कम्प्यूटर देने हैं. यहां बच्चों को नशा नहीं देना है. यहां बच्चों को रोजगार देना है. यहां के माहौल को जब कुछ लोग बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उन्हें कामयाब नहीं होने देना है. युवाओं को 26 हजार नौकरियां दी गई हैं. सरकार सभी को पक्का कर रही है. अब कोई अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर नहीं चढ़ता है. 

यह भी पढ़ें- 'जो गलत काम कर रहे थे वो अब दुम दबाकर भाग रहे', पंजाब दौरे पर CM केजरीवाल का अमृतपाल पर निशाना!
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement