Advertisement

सीएम भगवंत मान ने उठाया चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब की राजधानी बनाने का मुद्दा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने NZC मीटिंग में ये मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब के गांवों को उजाड़ कर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की राजधानी की तौर पर चंडीगढ़ का दर्जा बहाल किया जाए. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की लंबे समय से लटकी इस मांग को पूरा किया जाए.

भगवंत मान-फाइल फोटो भगवंत मान-फाइल फोटो
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब की राजधानी बनाने का मुद्दा उठा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने NZC मीटिंग में ये मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि चंडीगढ़ पंजाब के गांवों को उजाड़ कर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पंजाब की राजधानी की तौर पर चंडीगढ़ का दर्जा बहाल किया जाए. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की लंबे समय से लटकी इस मांग को पूरा किया जाए.

Advertisement

अर्धसैनिक बलों की तैनाती के खर्चे पर मुख्यमंत्री के तेवर काफी तल्ख़ दिखे. NZC मीटिंग में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये मुद्दा उठाया. सीएम ने कहा कि पंजाब एक सरहदी राज्य है. कानून व्यवस्था क़ायम रखना महत्त्वपूर्ण है. बड़े दुख की बात है कि अर्धसैनिक बलों की तैनाती के भी हमसे पैसे लिए जाते हैं. जिस राज्य के बेटे फ़ौज में शहीद होते हैं, उस राज्य से फ़ीस ली जाती है. पंजाब को अर्धसैनिक बलों के इस खर्चे से मुक्त करने की मांग रखी गई.

बाजवा का दावा, आम आदमी पार्टी के 32 मौजूदा विधायक संपर्क में
हाल ही में पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 32 मौजूदा विधायक उनके संपर्क में हैं और 18 हमारे पास पहले से हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम लोकसभा की सभी सीटें जीत गए तो AAP सरकार बिखर जाएगी. पंजाब के सीएम भगंवत मान ने प्रताप सिंह बाजवा के दावे पर पलटवार किया है.

Advertisement

भगवंत मान ने बाजवा को ट्वीट कर कहा, आप पंजाब के लोगों की चुनी हुई सरकार तोड़ने की बात कर रहे हैं. मुझे पता है कि कांग्रेस ने आपके मुख्यमंत्री बनने की इच्छा की भ्रूण हत्या कर दी थी. सीएम मान ने आगे कहा कि मैं पंजाब के तीन करोड़ लोगों का नुमाईंदा हूं, आपकी तरह कुर्सी का तिकड़मबाज नहीं. भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि हिम्मत है तो हाईकमान के साथ बात करो.

वहीं भगवंत मान को जवाब देते हुए बाजवा ने कहा, 'भगवंत शाह' अब राजाओं का राज्य नहीं रहा तो आप किस खेत की मूली हैं. वैसे तो मैं आपको जवाब देना जरूरी नहीं समझता, लेकिन चलिए आप खाते-पीते हुए ट्वीट कर रहे हैं तो जवाब सुन लीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement